दिल्ली की हवा सांस लेने लायक नहीं, आनंद विहार-जहांगीरपुरी की वायु गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर पहुंची
दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को दिल्ली के आनंद विहार, जहांगीरपुरी और नजफगढ़ का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के अनुसार, जहांगीरपुरी का AQI 417 दर्ज किया गया, आनंद विहार का 403 और नजफगढ़ का AQI 400 दर्ज किया गया है। इसे 'गंभीर' स्थिति माना गया है। दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI अभी 400 के नीचे है, जो 'बहुत खराब' है।
दिल्ली-NCR में कैसा है प्रदूषण का स्तर
SAFAR के मुताबिक, अशोक विहार में AQI 358, बवाना में 388, द्वारका में 360, अलीपुर में 366, मंदिर मार्ग में 348, मुंडका में 370, नरेला में 354, ओखला में 340, पंजाबी बाग में 364, आरके पुरम में 347, शादीपुर में 318, सोनिया विहार में 383, गाजीपुर में 381 दर्ज किया गया। नोएडा और गुरूग्राम की स्थिति अन्य के मुकाबले थोड़ी सही है, यहां AQI 297 और 252 है, जो 'खराब' है। गाजियाबाद का AQI 371 है, जो 'बहुत खराब' है।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने कदम उठाए
दिल्ली और आसपास प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्रियों को पत्र लिखा है। उन्होंने अनुरोध किया है कि दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का दूसरा चरण लागू है, ऐसे में डीजल चालित बसों को राजधानी न लाया जाए। इसके अलावा उन्होंने अतिरिक्त मेट्रो यात्राएं और सड़क पर धूल नियंत्रण के लिए दिल्ली नगर निगम के 6,000 से अधिक कर्मचारियों की तैनाती की घोषणा की है।
लागू होगा GRAP का चौथा चरण
वायु प्रदूषण की स्थिति में 0-50 AQI को 'अच्छा', 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 200-300 को 'खराब', 301-400 को 'बहुत खराब' तथा 401-450 को 'गंभीर' और 450-500 को 'अति गंभीर' माना जाता है। दिल्ली के सभी इलाकों में AQI का स्तर 401 के पार पहुंचा तो GRAP का तीसरा चरण लागू होगा, वहीं 450 के पार पहुंचने पर चौथा चरण लागू किया जाएगा। पिछले साल यह 8 नवंबर को लागू हुआ था। इसके अंतर्गत पाबंदियां बढ़ा दी जाएंगी।