Page Loader
बजट 2024: रक्षा बजट में 4.5 प्रतिशत की वृद्धि, जानें कितना हुआ
रक्षा बजट पिछले साल के मुकाबले 4.5 प्रतिशत बढ़ाया गया

बजट 2024: रक्षा बजट में 4.5 प्रतिशत की वृद्धि, जानें कितना हुआ

लेखन गजेंद्र
Feb 01, 2024
03:42 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को संसद में अंतरिम बजट पेश किया, जिसमें रक्षा बजट में बढ़ोतरी की गई। पिछले साल के मुकाबले इस बार रक्षा बजट 4.5 प्रतिशत बढ़ा है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 6.21 लाख करोड़ रुपये का रक्षा बजट तय किया गया है, जबकि पिछले साल 5.94 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। पूंजीगत व्यय के लिए 1.72 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। यहा आंकड़ा पिछले साल 1.62 लाख करोड़ था।

बजट

रक्षा के पूंजीगत व्यय में क्या-क्या शामिल?

रक्षा बजट के पूंजीगत व्यय में सशस्त्र बलों और नागरिक कर्मचारियों का वेतन और पेंशन, सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण, उत्पादन प्रतिष्ठानों, रखरखाव और अनुसंधान और विकास संगठनों पर खर्च किए जाने वाला धन शामिल है। इसके अलावा रक्षा के लिए पूंजीगत परिव्यय में निर्माण कार्य, मशीनरी और टैंक, नौसैनिक जहाज और विमान जैसे उपकरण पर व्यय शामिल हैं। बता दें कि 2021-22 में रक्षा क्षेत्र को केंद्रीय बजट में 4.78 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे।

रक्षा बजट

रक्षा पेंशन के लिए 1.38 लाख करोड़ रुपये आवंटित 

बजट में रक्षा पेंशन के लिए 1.38 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। पिछले साल यह आवंटन 1.19 लाख करोड़ था। सीमा सड़क संगठन (BRO) का पूंजी बजट पिछले साल 3,500 करोड़ रुपये के मुकाबले वित्त वर्ष 2023-24 में 43 प्रतिशत बढ़ाकर 5,000 करोड़ रुपये कर दिया गया है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) को आवंटन में 9 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 23,264 करोड़ रुपये मिले हैं।