DRDO में साइंटिस्ट और इंजीनियर के 600 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता
क्या है खबर?
रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने ग्रेजुएट इंजीनियर्स और साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए साइंटिस्ट B और इंजीनियर B ग्रेड के पदों पर भर्ती निकाली है।
DRDO इस भर्ती के माध्यम से 600 से अधिक पदों पर नियुक्ति करेगा।
यह भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के 21 दिन बाद तक चलेगी।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार DRDO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पद
साइंटिस्ट 'B' और इंजीनियर 'B' के कितने-कितने पद निर्धारित हैं?
पदों की संख्या: इस भर्ती के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार, कुल 630 पदों में से साइंटिस्ट 'B' के 587 पद और इंजीनियर 'B' के 43 पद निर्धारित हैं। इसमें DRDO के 589, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DST) के आठ और एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) के 43 पद शामिल हैं।
वेतन: साइंटिस्ट B और इंजीनियर B के पदों पर भर्ती होने के बाद पे मैट्रिक्स लेवल-10 (7वें CPC) के अनुसार 56,100 रुपये प्रति माह सैलरी मिलेगी।
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
शैक्षणिक योग्यता: इस भर्ती अभियान के तहत विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग स्ट्रीम में इंजीनियरिंग डिग्री मांगी गई है। शैक्षणिक योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं।
चयन प्रक्रिया: इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) स्कोर, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। इस लिखित परीक्षा में 300-300 अंकों के दो पेपर होंगे।
आयु
आयु कितनी होनी चाहिए?
DRDO के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 28 वर्ष, OBC की 31 वर्ष और SC या ST उम्मीदवारों की आयु 33 वर्ष तक होनी चाहिए।
DST के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 35 वर्ष, OBC की 38 वर्ष और SC या ST उम्मीदवारों की आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।
वहीं ADA के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 30 वर्ष, OBC की 33 और SC या ST उम्मीदवारों की आयु 35 वर्ष तक होनी चाहिए।
आवेदन
आवेदन कहां करना होगा?
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार DRDO की रिक्रूटमेंट वेबसाइट www.rac.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य और OBC वर्ग के पुरूष उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रूपये देने होंगे जबकि महिला और अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं जमा करना होगा।
भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।