बजट: निर्मला सीतारमण ने टेक सेक्टर के लिए क्या ऐलान किए?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल का बजट पेश कर दिया है। इसमें दूसरे सेक्टरों की तरह टेक सेक्टर से जुड़े भी कई ऐलान किए गए हैं। सरकार पिछले काफी समय से अपनी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने और लोगों का जीवन सुगम बनाने के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा ले रही है। आइये एक नजर डालते हैं कि वित्त मंत्री ने बजट में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कौन-कौन से बड़े ऐलान किए हैं।
AI के लिए बनेंगे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
वित्त मंत्री ने देश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की पढ़ाई और इसमें इनोवेशन के लिए तीन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किए जाएंगे। इन्हें देश के शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों में स्थापित किया जाएगा। इसका ऐलान करते हुए सीतारमण ने कहा कि इससे देश में AI का एक इकोसिस्टम तैयार करने में मदद मिलेगी। कृषि और स्वास्थ्य के क्षेत्र में इसकी रिसर्च के लिए उद्योगों का साथ लिया जाएगा। विशेषज्ञों ने इस कदम का स्वागत किया है।
5G इनोवेशन पर भी रहेगा जोर
इसके साथ ही सीतारमण ने ऐलान किया कि देश में 5G कनेक्टिविटी को लेकर इनोवेशन जारी रहेगा। देशभर के इंजीनियरिंग संस्थानों में 100 लैब्स तैयार किए जाएंगे, जहां 5G ऐप्स बनाने का काम किया जाएगा। इसकी घोषणा करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि नए मौकों की तलाश और अपार संभावनाओं को देखते हुए इन लैब्स में स्मार्ट क्लासरूम, प्रीसिजन फार्मिंग, इंटेलीजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम और हेल्थकेयर से जुड़ी ऐप्स तैयार करने का काम होगा।
बच्चों और किशोरों के लिए बनेगी नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी
वित्त मंत्री ने बजट भाषण में बच्चों और किशोरों के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी बनाने का भी ऐलान किया है। इसमें बच्चों को अलग-अलग विषयों की अच्छी किताबों की पहुंच मिलेगी। इसकी मदद से महामारी के दौरान बच्चों को हुए पढ़ाई के नुकसान की भरपाई करने की कोशिश की जाएगी। इसमें किताबों का डिजिटल वर्जन मौजूद होगा और इसमें इलेक्ट्रॉनिक तरीके से ऑडियो और वीडियो में किताबों को कहीं भी पढ़ा, सुना और देखा जा सकेगा।
कृषि के लिए बनेगा ओपन सोर्स डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर
बजट में ऐलान किया गया है कि कृषि के लिए ओपन सोर्स और ओपन स्टैंडर्ड डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जजाएगा। इसमें फसलों की योजना और उन्हें बीमारियों से बचने के लिए किसान-केंद्रित समाधान उपलब्ध कराए जाएंगे। इनके अलावा बजट में 'भारत शेयर्ड रिपॉजिटरी ऑफ इन्सक्रिप्शन' और डाटा कन्टिनियूटी सॉल्यूशन की तलाश कर रहे देशों के लिए डाटा एम्बेसी स्थापित की जाएंगी। वित्त मंत्री ने टेक सेक्टर के लिए इनके अलावा भी कई अन्य घोषणाएं की हैं।
MSMEs के लिए बनेगा एन्टिटी डिजिलॉकर
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs), बड़े कारोबारों और चैरिटेबल ट्रस्टों के लिए एन्टिटी डिजिलॉकर बनाया जाएगा। इसमें ऑनलाइन तरीके से अपने दस्तावेजों को स्टोर कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि लोग जल्द ही मोबाइल ऐप डिजिलॉकर के जरिये अपने पता और पहचान प्रमाण आसानी से अपडेट कर सकेंगे। साथ ही डिजिलॉकर में उपलब्ध दस्तावेजों का दायरा बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने KYC (नो यूअर कस्टमर) को भी आसान किया जाएगा।