
बजट: बिजनेस के लिए PAN कार्ड को बनाया गया मान्य पहचान पत्र
क्या है खबर?
संसद में बजट सत्र के दौरान केंद्रीय बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने PAN (स्थायी खाता संख्या) को पहचान पत्र बनाने की घोषणा की है।
पैन कार्ड को पहचान पत्र के तौर पर इस्तेमाल कर बिजनेस करने में आसानी होगी। सभी सरकारी एजेंसियों में डिजिटल प्रणाली के लिए सामान्य पहचान पत्र के तौर पर अब इसे मान्यता मिल गई है।
सुविधा
क्या कहा वित्त मंत्री?
वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा, "जिन बिजनेस प्रतिष्ठानों के लिए स्थायी खाता संख्या (PAN) होना अपेक्षित है, उनके लिए सरकारी एजेंसियों की सभी डिजिटल प्रणालियों में PAN को सामान्य पहचान पत्र के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। इससे कारोबार करना आसान होगा और इसे कानूनी अधिदेश के लिए कार्यांवित किया जाएगा।"
बता दें कि PAN कार्ड में 10 नंबर होते हैं, जो इनकम टैक्स विभाग की ओर से किसी व्यक्ति, संस्था या फर्म को आवंटित किया जाता है।