दिल्ली में वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी, शुरुआती दौर में 51 लाख लोगों को मिलेगी वैक्सीन- केजरीवाल
क्या है खबर?
दिल्ली सरकार ने लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन देने की तैयारी पूरी कर ली है।
इसकी जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वैक्सीन उपलब्ध होने पर शुरुआती दौर में स्वास्थ्यकर्मियों समेत 51 लाख लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जाएगी। इसके लिए कुल 1.02 करोड़ खुराकों की जरूरत पड़ेगी।
उन्होंने कहा कि प्राथमिकता समूह में शामिल लोगों की पहचान कर ली गई है और अगले सप्ताह तक उनकी सूची तैयार कर ली जाएगी।
वैक्सीनेशन
पहले दौर में 51 लाख लोगों को मिलेगी वैक्सीन
केजरीवाल ने कहा कि प्राथमिकता समूह की पहली श्रेणी में डॉक्टर, नर्सें, पैरामेडिकल स्टाफ समेत तीन लाख स्वास्थ्यकर्मी शामिल है। दूसरी श्रेणी में पुलिस, नागरिक सुरक्षा, सफाई कर्मचारी समेत लगभग छह लाख अग्रिम मोर्च पर तैनात कर्मचारी हैं। तीसरी श्रेणी में 50 साल से अधिक उम्र और दूसरी बीमारियों के मरीज समेत 42 लाख लोग शामिल हैं।
इन सबकी कुल संख्या 51 लाख होती है। इन्हें संक्रमण से सुरक्षा देने के लिए 1.02 करोड़ खुराकों की जरूरत होगी।
रजिस्ट्रेशन
लोगों को SMS भेजकर दी जाएगी वैक्सीनेशन की जानकारी
केजरीवाल ने आगे कहा कि इन 51 लाख लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। जब वैक्सीन उपलब्ध होगी तो जिन लोगों का रजिस्ट्रेशन है उनके पास सरकार की तरफ से SMS भेजा जाएगा। इसमें उन्हें जगह और समय की जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में वैक्सीनेशन (टीकाकरण) सेंटर के लिए जितनी जगहों की जरूरत होगी, उसकी तैयारी की जा रही है। हर सेंटर पर तैनात होने वाली टीम की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है।
जानकारी
स्टोरेज क्षमता बढ़ाने पर चल रहा काम
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं में अभी 74 लाख खुराकों को स्टोर करने की क्षमता है। अगले सप्ताह तक यह क्षमता बढ़ाकर 1.15 करोड़ खुराक कर ली जाएगी। वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी मिलते ही वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा।
वैक्सीन
कोविशील्ड को अगले सप्ताह मंजूरी मिलने की उम्मीद
उम्मीद की जा रही है कि एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा तैयार की जा रही कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड को अगले सप्ताह भारत में आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिल सकती है।
पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) एस्ट्राजेनेका से समझौते के तहत इसके क्लिनिकल ट्रायल कर रही है। SII इस वैक्सीन का उत्पादन भी करेगी।
SII के अलावा भारत बायोटेक और फाइजर ने भी अपनी वैक्सीन्स के इस्तेमाल की मंजूरी के लिए आवेदन किया हुआ है।
जानकारी
दिल्ली में महामारी की क्या स्थिति?
दिल्ली में कुछ दिनों से संक्रमण की रफ्तार धीमी हुई है। यहां बीते दिन 871 नए मामले सामने आए और 18 मरीजों ने दम तोड़ा। इसी के साथ यहां कुल संक्रमितों की संख्या 6,19,618 हो गई है। इनमें से 10,347 मरीजों की मौत हुई है।
कोरोना संक्रमण
पूरे देश में कितने लोग संक्रमित?
अगर पूरे देश की बात करें तो भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 24,712 नए मामले सामने आए और 312 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,01,23,778 हो गई है। इनमें से 1,46,756 लोगों को खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।
सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2,83,849 हो गई है। देश में सितंबर के बाद से ही नए मामलों की संख्या घट रही है।