
दिल्ली में फिर बढ़े कोरोना संक्रमण के मामले, केजरीवाल ने की दोगुने टेस्ट कराने की घोषणा
क्या है खबर?
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले एक महीने से कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार काबू में थी, लेकिन अब फिर नए मामलों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है।
मंगलवार को दिल्ली में 1,544 नए मामले सामने जो पिछले 40 दिन (16 जुलाई के बाद) सबसे अधिक हैं।
इस पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बढ़ते संक्रमण पर काबू पाने के लिए प्रतिदिन किए जाने वाले कोरोना टेस्टों की संख्या को दोगुना करने की घोषणा की है।
बयान
प्रतिदिन किए जाएंगे 40 हजार टेस्ट- केजरीवाल
HT के अनुसार डिजिटल माध्यम से मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली ने पिछले कुछ दिनों में मामलों में मामूली वृद्धि देखी है। हालांकि अन्य संख्याएं नियंत्रण में हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में कोरोना टेस्टों की संख्या को दोगुना किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि भी तक राज्य में प्रतिदिन करीब 20,000 टेस्ट किए जा रहे थे, लेकिन आने वाले सप्ताह में इन टेस्टों की संख्या को 40,000 तक पहुंचा दिया जाएगा।
अपील
मुख्यमंत्री ने लोगों से की लापरवाही नहीं बरतने की अपील
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि लोगों में कोरोना का डर कम होना अच्छी बात है, लेकिन लापरवाह नहीं होना चाहिए।
उन्होंने लोगों से मास्क लगाकर ही घर से निकलने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने तथा अधिक से अधिक संख्या में कोरोना की जांच कराने की भी अपील की।
उन्होंने कहा कि सरकार ठीक होने वालों में सांस की परेशानी को देखते हुए आने वाले दिनों में घरों में ही पल्स ऑक्सीमीटर और ऑक्सीन संक्रेद्रक उपलब्ध कराएगी।
जानकारी
दिल्ली में 90 प्रतिशत से अधिक रिकवरी रेट
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से अधिक है जो देश में सबसे ज्यादा है। गत 14 जुलाई से होम आइसोलेशन में कोई मौत नहीं हुई। उन्होंने कहा कि कोरोना की मृत्यु दर भी देश में सबसे कम 1.4 प्रतिशत है।
राहत
अस्पतालों में खाली हैं 10,448 बेड
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली में बाहर से उपचार कराने के लिए पहुंच रहे मरीजों की संख्या बताते हुए कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में 2,900 मरीज दिल्ली के हैं, जबकि 800 मरीज अन्य राज्यों के हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति अभी भी नियंत्रण में है।
वर्तमान में दिल्ली के अस्पतालों में कुल 14,130 बेड्स हैं। इनमें से 10,448 खाली हैं। इसके अलावा एम्बुलेंस भी पर्याप्त मात्रा में हैं।
संक्रमण
भारत और दिल्ली में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 67,151 नए मामले सामने आए और 1,059 की मौत हुई है।
इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 32,34,474 हो गई है, वहीं 59,449 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 7,07,267 हो गई है।
इसी तरह दिल्ली में 1,544 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 1,64,071 पर पहुंच गई है। इसी राज्य में अब तक 4,330 की मौत हो चुकी है।