दिल्ली में पांच महीने बाद फिर खुलेंगे होटल, ट्रायल के आधार पर खुलेंगे साप्ताहिक बाजार
क्या है खबर?
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के होटल संचालकों के लिए राहत की खबर आई है। कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के बाद से बंद होटल पांच महीने बाद अब फिर से खुल सकेंगे।
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बुधवार को हुई बैठक में इसकी मंजूरी दे दी गई है।
इसी तरह से साप्ताहिक बाजारों का संचालन ट्रायल के आधार पर हो सकेगा, जबकि राज्य में जिम अभी बंद रहेगी।
निर्णय
DDMA की बैठक में मिली सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी
कोरोना संकट के बीच राजधानी दिल्ली में होटल, साप्ताहिक बाजार और जिम को फिर से खोलने पर फैसला लेने के लिए बुधवार को DDMA की बैठक बुलाई गई थी।
उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में दिल्ली में कोरोना की स्थिति थोड़ी नियंत्रण में मानते हुए सभी होटलों को फिर से खोलने निर्णय किया गया।
बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
पृष्ठभूमि
उपराज्यपाल बैजल ने खारिज कर दिया था दिल्ली सरकार का प्रस्ताव
बता दें कि अनलॉक 3.0 की शुरुआत होने के बाद दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने होटलों और साप्ताहिक बाजारों को फिर से खोलने की वकलत की थी।
इसके लिए सरकार ने प्रस्ताव तैयार कर DDMA को भी भेजा था, लेकिन DDMA अध्यक्ष और उपराज्यपाल अनिल बैजल ने तेजी से संक्रमण फैलने की आशंका के चलते सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। इस पर दिल्ली सरकार ने कड़ी नाराजगी जताई थी।
तैयारी
दिल्ली सरकार ने 6 अगस्त को दुबारा भेजा था प्रस्ताव
पहला प्रस्ताव खारिज होने के बाद दिल्ली सरकार ने गत 6 अगस्त को DDMA के पास फिर से प्रस्ताव तैयार कर भेजा था।
इसमें सरकार ने कहा था कि दिल्ली में अब लगातार कोरोना के मामले कम हो रहे हैं और हालात लगातार सुधर रहे हैं।
देश मे कई राज्यों में मामले बढ़ने के बाद भी होटल, जिम और साप्ताहिक बाजार खुल रहे हैं तो दिल्ली के लोगों को आजीविका कमाने से क्यों रोका जा रहा है?
राहत
होटल खुलने से चार लाख लोगों को मिलेगी राहत
HT के अनुसार दिल्ली में होटलों के फिर से खुलने के बाद इनसे जुड़े करीब चार लाख लोगों को राहत मिलेगी और उन्हें फिर से रोजगार मिल सकेगा। इसी तरह होटल व्यवसाइयों को भी बड़ी राहत मिलेगी।
सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि साप्ताहिक बाजारों के ट्रायल की अवधि एक सप्ताह से 10 के बीच रखी जा सकती है। इसके परिणामों पर गौर करने के बाद आगे का निर्णय किया जाएगा। इसी तहर जिम अभी बंद रहेगी।
संक्रमण
भारत और दिल्ली में यह कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 64,531 नए मामले सामने आए और 1,092 मरीजों की मौत हुई है। महाराष्ट्र की पुरानी मौतों को आधिकारिक आंकड़ों में शामिल करने के कारण ये उछाल आया है।
देश में कुल मामलों की संख्या 27,67,273 हो गई है, वहीं 52,889 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 6,76,514 है।
दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 1,54,741 हो गई तथा 4,226 की मौत हो चुकी है।