दिल्ली सरकार ने लगाया कोरोना टेस्टिंग नहीं बढ़ाने देने का आरोप, गृह मंत्रालय ने किया खारिज
क्या है खबर?
दिल्ली में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों के बीच टेस्टिंग को लेकर दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच फिर से तनातनी बढ़ती नजर आ रही है।
दिल्ली सरकार की ओर से बढ़ते मामलों को लेकर टेस्टिंग को दोगुना किए जाने की घोषणा के बाद गुरवार को स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने केंद्रीय गृह मंत्रालय पर टेस्टिंग नहीं बढ़ाने का दबाव डालने का आरोप लगाया है। हालांकि, शुक्रवार को गृह मंत्रालय ने आरोपों को खारिज कर दिया।
प्रकरण
स्वास्थ्य मंत्री जैन ने केंद्रीय गृह सचिव को लिखा पत्र
द क्विंट के अनुसार दअसल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला को पत्र लिखा था।
इसमें उन्होंने लिखा था कि दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। दिल्ली सरकार ने इसे गंभीरता से लते हुए बुधवार को उच्च अधिकारियों की बैठक बुलाई थी।
इसमें मुख्यमंत्री ने अगले सप्ताह से टेस्टिंग क्षमता को 20,000 से बढ़ाकर 40,000 करने का आदेश दिया था और संदिग्ध मरीजों को चिन्हित कर आइसोलेट करने को कहा था।
आरोप
स्वास्थ्य मंत्री जैन ने लगाया टेस्टिंग नहीं बढ़ाने का दबाव डालने का आरोप
स्वास्थ्य मंत्री जैन ने लिखा कि जब से दिल्ली में कोरोना का प्रभाव बढ़ा है केंद्र और राज्य सरकार साथ मिलकर इसका सामना कर रही है, लेकिन अभी जब कुछ अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्रालय की ओर से दिल्ली के अधिकारियों पर दबाव डाला जा रहा है कि दिल्ली में टेस्टिंग और नहीं बढ़ानी है तो बड़ा सदमा लगा हैं।
वह इस बात से हतप्रभ हैं की दिल्ली सरकार के काम में गृह मंत्रालय हस्तक्षेप क्यों कर रहा है?
खारिज
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आरोपों को झूठा करार दिया
मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के इन आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया है।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट कर लिखा कि गृह मंत्रालय द्वारा दिल्ली सरकार के अधिकारियों पर टेस्टिंग न बढ़ाने का दबाव बनाने के संबंध में लगाए जा रहे सभी आरोप झूठे और निराधार है। गृह मंत्रालय की ओर से कभी भी ऐसा नहीं किया गया है।
गृह मंत्रालय ने दावा किया कि बढ़ी टेस्टिंग के कारण दिल्ली में सुधार हुआ है।
जानकारी
स्वास्थ्य मंत्री जैन ने दिया ट्वीट का जवाब
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता के ट्वीट के बाद स्वास्थ्य मंत्री जैन ने ट्वीट किया, 'मुझे उम्मीद है कि अधिकारी MHA के संदेश का अनुपालन करेंगे। मुझे यकीन है कि MHA के दबाव का हवाला देते हुए परीक्षण बढ़ाने के अनिच्छुक अधिकारी अब तुरंत टेस्टिंग बढ़ाएंगे।'
संक्रमण
भारत और दिल्ली में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 77,266 नए मामले सामने आए और 1,057 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा।
इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 33,87,500 हो गई है, वहीं 61,529 की मौत हो चुकी है।सक्रिय मामलों की संख्या 7,42,023 है।
दिल्ली में फिर से संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है। गुरुवार को 1,840 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 1,67,604 हो गई और 4,369 की मौत हो चुकी है।