कोरोना वायरस: दिल्ली में गाइडलाइंस लागू करने में सख्ती, 10 गुना बढ़ा जुर्माना
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के मामलों में फिर से उछाल के बाद दिल्ली सरकार ने संक्रमण से सुरक्षा के लिए बनी गाइडलाइंस को सख्ती से लागू करना शुरू कर दिया है। इसके लिए शहर के सभी 11 राजस्व जिलों में अतिरिक्त टीमें तैनात की गई हैं और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जा रहा है।
अधिकारियों के अनुसार, इस अतिरिक्त तैनाती के बाद कुछ जिलों में जुर्माने में 10 गुना वृद्धि देखने को मिली है।
स्थिति
दिल्ली में पिछले दो हफ्ते में बढ़े कोरोना वायरस के मामले
लगभग एक महीने तक संक्रमण को काबू में रखने के बाद दिल्ली में पिछले दो हफ्ते में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि आई है। शनिवार को यहां लगभग 2,000 नए मामले सामने आए जो पिछले 50 दिन में सबसे अधिक हैं।
सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़कर लगभग 13,500 हो गई है। वहीं टेस्ट पॉजिटिवटी रेट भी लगभग छह प्रतिशत से बढ़कर आठ-नौ प्रतिशत हो गई है। अस्पतालों में बेड़ों की मांग में लगभग 40 प्रतिशत वृद्धि आई है।
कारण
लोगों का गाइडलाइंस का पालन न करना मामले बढ़ने की एक मुख्य वजह
दिल्ली में फिर से मामले बढ़ने का एक बड़ा कारण संक्रमण से सुरक्षा के लिए बनी गाइडलाइंस के पालन को लेकर लोगों की लापरवाही है। लोग मास्क पहनने से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग तक के नियमों का अच्छे से पालन नहीं कर रहे हैं और सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए देखा जा सकता है।
इसी लापरवाही को देखते हुए अब दिल्ली सरकार ने नियमों को सख्ती से लागू करने के लिए अतिरिक्त तैनाती की है।
अतिरिक्त तैनाती
हर जिले में तैनात किए गए आठ से लेकर 20 अधिकारी
एक वरिष्ठ अधिकारी ने 'हिंदुस्तान टाइम्स' को बताया कि आकार और जनसंख्या घनत्व को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक जिले में आठ से लेकर 20 अधिकारियों की तैनाती की गई है।
हर टीम में एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट और राजस्व और पुलिस अधिकारी होंगे। गाइडलाइंस के पालन को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता दलों का भी गठन किया गया है।
एक अधिकारी के अनुसार, अतिरिक्त तैनाती के बाद जुर्माने में बड़ी वृद्धि देखने को मिली है।
तैनाती से पहले
अतिरिक्त तैनाती से पहले लगाया गया था 41,000 लोगों पर जुर्माना
अतिरिक्त तैनाती से पहले भी राजस्व अधिकारियों ने कोरोना वायरस से बचाव संबंधी गाइडलाइंस का पालन न करने के लिए 14 जून तक 41,000 लोगों पर जुर्माना लगाया था। वहीं इसी अंतराल में दिल्ली पुलिस ने 1.88 लाख लोगों पर जुर्माना लगाया था।
बता दें कि दिल्ली में मास्क न पहनने के लिए 500 रुपये का जुर्माना लगता है, वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की गाइडलाइंस का उल्लंघन करने के लिए 1,000 रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है।
जुर्माना
उत्तरी और केंद्रीय जिले में लगभग 10 गुना बढ़ा जुर्माना
शनिवार को आए आंकड़ों के अनुसार, अतिरिक्त तैनाती के बाद के पहले 24 घंटे में उत्तरी जिले में 1,495 लोगों पर जुर्माना लगाया गया। इसके विपरीत 1 जून से 15 जून के बीच जब दिल्ली में मामले अपने उच्चतम स्तर पर थे, तब प्रतिदिन औसतन 146 लोगों पर जुर्माना लगाया जाता था।
इसी तरह केंद्रीय जिले में पिछले 24 घंटे में 2,101 लोगों पर जुर्माना लगाया गया, वहीं 1 जून से 15 जून के बीच ये आंकड़ा औसतन 168 था।