
कोरोना वायरस: देश में बीते दिन मिले 32,080 नए मरीज, 402 लोगों की मौत
क्या है खबर?
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 32,080 नए मामले सामने आए और 402 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 97,35,850 हो गई है। इनमें से 1,41,360 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।
अगर सक्रिय मामलों की बात करें तो इनकी संख्या घटकर 3,78,909 हो गई है। देश में पिछले कई दिनों से सक्रिय मामले घट रहे हैं।
रिकवरी रेट और टेस्टिंग
देश में अब तक लगभग 15 करोड़ टेस्ट हुए
ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो बीते दिन देशभर में कोरोना वायरस के 36,635 मरीज ठीक हुए।
इसी के साथ महामारी को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 92,15,581 हो गई है। देश में रिकवरी 94.59 प्रतिशत पहुंच गई है।
इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देशभर में 10,22,712 टेस्ट किए गए। महामारी की शुरूआत से अब तक देश में लगभग 14.98 करोड़ कोरोना वायरस टेस्ट किए जा चुके हैं।
कोरोना वायरस
दिल्ली में नए मामलों में फिर उछाल
राजधानी दिल्ली में दो दिनों की गिरावट के बाद बीते दिन फिर नए मामलों की संख्या में उछाल देखने को मिला।
मंगलवार को दिल्ली में 3,188 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई और 57 लोगों की मौत हुई। 4 नवंबर के बाद पहली बार एक दिन में सबसे कम मौतें हुई हैं।
इसी के साथ यहां कोरोना के कुल 5,97,112 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 9,763 लोगों की मौत हुई है और 22,310 सक्रिय मामले हैं।
कोरोना वायरस
देश में वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां तेज
तीन कंपनियों द्वारा वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी मांगे जाने के बाद सरकार ने लोगों को इनकी खुराक देने की तैयारियां तेज कर ली हैं।
सरकार ने बताया कि वैक्सीनेशन के पहले चरण में एक करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिस और सशस्त्र बलों समेत महामारी के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर तैनात दो करोड़ कर्मियों और 50 साल से ऊपर के लगभग 27 करोड़ लोगों को वैक्सीन की दी जाएगी।
आप यहां टैप कर इसके बारे में विस्तार से जान सकते हैं।
वैश्विक स्थिति
दुनियाभर में 6.81 करोड़ लोग संक्रमित
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 6.81 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 15.56 लाख की मौत हुई है। सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में 1.51 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और लगभग 2.86 लाख लोगों की मौत हुई है। अमेरिका एकमात्र ऐसा देश है जो भारत से अधिक प्रभावित है।
तीसरे नंबर पर काबिज ब्राजील में 66.75 लाख संक्रमितों में से लगभग 1.78 लाख मरीजों की मौत हुई है।