कोरोना वायरस: इंसानी ट्रायल के चरण में चल रही है चार और वैक्सीन- सरकार
कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ देश में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान में वैक्सीनों की कमी बड़ी समस्या बना हुई है। इसी बीच सरकार ने मंगलवार को राज्यसभा में बताया है कि चार और कोरोना वैक्सीन इंसानी ट्रायल के चरण में चल रही है। सरकार ने यह घोषणा सोमवार को 125 दिन में संक्रमण के सबसे कम 30,093 मामले सामने आने के बाद की है। हालांकि, सरकार ने तीसरी लहर की संभावना के बीच सतर्कता बरतने पर जोर दिया है।
भारत में 3.11 करोड़ के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 30,093 नए मामले सामने आए और 374 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,11,74,322 हो गई है। इनमें से 4,14,482 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इसी तरह सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 4,21,665 पर आ गई है। इसी तरह देश में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान में अब तक वैक्सीन की 40,64,81,493 खुराकें दी जा चुकी है।
भारत की मई में चरम पर पहुंच गई थी दूसरी लहर
देश में मई में महामारी की दूसरी लहर अपने चरम पर पहुंच गई थी। 7 मई को एक दिन में सबसे ज्यादा 4.14 लाख मामले सामने आए थे, जो पहली लहर के चरम से चार गुना अधिक थे। हालांकि, अब संक्रमण के मामलों में गिरावट आई है, लेकिन भारत ने 23 जून को तीन करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। भारत ने 19 दिसंबर, 2020 को एक करोड़ और 4 मई, 2021 को दो करोड़ का आंकड़ा पार किया था।
केरल और महाराष्ट्र में है कुल संक्रमण का 53 प्रतिशत हिस्सा
महाराष्ट्र में सोमवार को 6,017 नए मामलों के साथ 13,051 मरीज ठीक हुए हैं। महाराष्ट्र के बाद केरल दूसरा सबसे अधिक प्रभावित राज्य है। यहां 9,931 नए मामले सामने आए और 13,206 डिस्चार्ज हुए। इस बीच, तीसरे स्थान पर काबिज कर्नाटक में 1,291 नए मामले आए और 3,015 ठीक हुए हैं। तमिलनाडु में 1,971 नए मामले और 2,558 ठीक होने की सूचना है। आंध्र प्रदेश में 1,628 नए मामले सामने आए और 2,744 मरीज ठीक हुए हैं।
इंसानी ट्रायल के चरण में है चार वैक्सीन
केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने राज्यसभा में बताया कि चार और कोरोना वैक्सीन इंसानी ट्रायल के चरण में चल रही है और एक एक पहले चरण के ट्रायल में है। उन्होंने कहा कि कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड की DNA आधारित वैक्सीन, भारत बायोटेक की एडेनो इंट्रानेसल वैक्सीन, बायोलॉजिकल ई लिमिटेड की वैक्सीन के साथ सभी तीसरे चरण के ट्रायल में हैं। जेनोवा बायोफार्मास्युटिकल्स लिमिटेड की mRNA वैक्सीन पहले चरण के ट्रायल में है।
साल 2021 में उपलब्ध होंगी 187 करोड़ खुराकें
इस बीच, स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने संसद को सूचित किया कि वैक्सीनेशन के लिए अनुमानित योग्य जनसंख्या (18 वर्ष से अधिक आयु वालों) 94 करोड़ है। पवार ने कहा कि टीके की कुल खुराक की आवश्यकता 188 करोड़ है, लेकिन अगर एकल खुराक वाली वैक्सीन को मंजूरी मिल जाती है तो इसकी मांग कम हो जाएगी। जनवरी से दिसंबर 2021 के बीच वैक्सीन की अनुमानित 187 करोड़ खुराकें उपलब्ध होंगी।