मध्य प्रदेश में कोरोना की स्थिति काबू में, 25 जुलाई से खुलेंगे स्कूल- शिवराज सिंह चौहान
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश में सुधरते हालातों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है और तीसरी लहर के मुकाबले के लिए तैयारियां की जा रही हैं।
इस मौके पर उन्होंने राज्य में 25 जुलाई से स्कूल खोलने का भी ऐलान किया है।
बता दें कि बीते कुछ हफ्तों से देश के अधिकतर राज्यों में कोरोना का कहर कम हुआ है और मामलों की संख्या घटी है।
मध्य प्रदेश
50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल- चौहान
चौहान ने कहा, "कोरोना वायरस की स्थिति अभी काबू में है। हम हालातों पर नजर बनाए हुए हैं और तीसरी लहर की तैयारियां की जा रही हैं।"
स्कूल खोलने का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि 25 जुलाई से राज्य मे 11वीं और 12वीं कक्षाओं के बच्चो के लिए स्कूल खुल जाएंगे। फिलहाल स्कूलों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही खोला जाएगा।
बता दें कि मध्य प्रदेश से पहले कई राज्यों ने स्कूल खोलने शुरू कर दिए हैं।
कोरोना वायरस
मध्य प्रदेश में स्थिर बने हुए हैं दैनिक मामले
मध्य प्रदेश में बीते कई दिनों से कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या स्थिर बनी हुई है। अप्रैल-मई में दूसरी लहर की पीक के दौरान यहां रोजाना 13,000 से अधिक मामले सामने आ रहे थे, लेकिन अब स्थिति बेहतर हुई है।
मंगलवार को राज्य में महज 23 लोग संक्रमित पाए गए और दो लोगों की मौत हुई। इसी के साथ यहां कुल संक्रमितों की संख्या 7,91,583 हो गई है और इनमें से 10,508 लोगों की मौत हुई है।
जानकारी
मंगलवार के केवल नौ जिलों में मिले मरीज
मंगलवार को राज्य के 52 जिलों में से केवल भोपाल, इंदौर, सागर, ग्वालियर, जबलपुर, निवारी, राजगढ़, सीहोर और सिवनी में ही कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 11 भोपाल और चार इंदौर में मिले।
कोरोना संकट
ये राज्य भी खोल चुके हैं स्कूल
देश में पिछले कुछ हफ्तों से कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होने से हालात बेहतर हो रहे हैं। ऐसे में हरियाणा से लेकर आंध्र प्रदेश तक ने बड़ी कक्षाओं के बच्चों को वापस स्कूलों में बुलाने का फैसला लिया है।
बिहार और उत्तराखंड में 12 जुलाई से स्कूल खुल चुके हैं, वहीं गुजरात में 15 जुलाई और हरियाणा में 16 जुलाई से स्कूल खुलेंगे। आंध्र प्रदेश में 16 अगस्त से स्कूल खोले जाएंगे।
कोरोना वायरस
देश में क्या है संक्रमण की स्थिति?
पिछले कुछ हफ्तों से देश में कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज हो रही है और हालात सुधर रहे हैं।
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 38,792 नए मामले सामने आए और 624 मरीजों की मौत हुई।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,09,46,074 हो गई है। इनमें से 4,11,408 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 4,29,946 रह गई है।