विपक्ष के आठ राज्यसभा सांसद एक हफ्ते के लिए निलंबित, कृषि विधेयकों पर किया था हंगामा
कल कृषि विधेयकों पर बहस के दौरान उपसभापति के साथ अशोभनीय व्यवहार करने के लिए विपक्ष के आठ राज्यसभा सांसदों को एक हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया गया है। निलंबित किए गए सांसदों ने वेल में पहुंच कर हंगामा और नारेबाजी की थी। इन सांसदों में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के डेरेक ओ ब्रायन भी शामिल हैं जिन्होंने उपसभापति की कुर्सी के सामने जाकर उन्हें रूल बुक दिखाने की कोशिश की थी।
क्या है पूरा मामला?
केंद्र सरकार ने कल राज्यसभा में अपने दो कृषि विधेयक पेश किए थे जिनका विरोध करते हुए विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा काटा था। विपक्ष ने राज्यसभा की कार्यवाही का समय समाप्त होने पर बहस को अगले दिन जारी रखने का अनुरोध किया था, लेकिन जब उपसभापति हरिवंश ने उनकी इस मांग को नहीं माना और कृषि मंत्री के जबाव और वोटिंग के साथ आगे बढ़ने तो विपक्षी सांसद वेल में पहुंच गए और जमकर हंगामा और नारेबाजी की।
कोई मेज पर चढ़ा तो किसी ने उखाड़ा माइक
NDTV के अनुसार, हंगामे के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह और कांग्रेस सांसद राजीव सातव सदन के केंद्र में रखी महासचिव की मेज पर चढ़ गए, वहीं TMC सांसद डेरेक ओ ब्रयान ने उपसभापति की सामने रखी रूल बुक उठा ली और इसे उठाकर उन्हें दिखाने लगे। मार्शल ने उन्हें रोकने की कोशिश की और इस दौरान उपसभापति का माइक उखड़ गया। अन्य सांसदों पर अपने माइक उखाड़ने और विधेयकों की कॉपी फाड़ने का आरोप है।
इन सांसदों को किया गया निलंबित
इस हंगामे के बाद से ही खबरें आ रही थीं कि सरकार सभापति से इन सांसदों को निलंबित करने का अनुरोध कर सकती है और अब सदन की कार्यवाही शुरू होने पर इन सांसदों को निलंबित कर दिया गया। निलंबित किए गए सांसदों में ओ ब्रायन, संजय सिंह और राजीव सातव के अलावा TMC के डोला सेन, कांग्रेस के रिपुण बोरा और सैयद नासिर हुसैन और CPI(M) के केके रागेश और ऐलामरम करीम भी शामिल हैं।
उप राष्ट्रपति बोले- कल जो हुआ उससे आघात पहुंचा
उप राष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने मामले पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, "कल जो हुआ उससे मुझे आघात पहुंचा है। ये समझ से परे है। ये राज्यसभा के लिए एक बुरा दिन है।" उन्होंने कहा कि सांसदों ने पेपर फेंके, माइकों को तोड़ दिया और उपसभापति हरिवंश सिंह को शारीरिक रूप से धमकाया। बता दें कि नायडू ने कल हंगामे के बाद हरिवंश और कुछ मंत्रियों के साथ बैठक भी की थी।
उपसभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए विपक्षी सांसद
बता दें कि विपक्षी सांसद भी अपनी तरफ से कार्रवाई की योजना बना रहे हैं और उन्होंने उपसभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी पेश किया है। उन्होंने उपसभापति पर निष्पक्ष न होने और पक्षपात करने का आरोप लगाया है।