कोरोना: 7 राज्यों में 10 प्रतिशत से अधिक है साप्ताहिक संक्रमण दर, सरकार ने जताई चिंता
देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं। हालात यह हैं कि सात राज्यों में तो साप्ताहिक संक्रमण की दर 10 प्रतिशत से अधिक पहुंच गई है। इसने सरकार और चिकित्सा विशेषज्ञों की चिंता को बढ़ा दिया है। इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने शनिवार को सातों राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर आवश्यक कदम उठाने को कहा है।
इन राज्यों के सचिवों को लिखा है पत्र
बढ़ती साप्ताहिक संक्रमण दर को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव भूषण ने दिल्ली, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु और तेलंगाना के स्वास्थ्य सचिवों को पत्र लिखकर इस पर चिंता जताई है। उन्होंने पत्र में लिखा कि राज्यों में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकारों को वैक्सीन से अछूते लोगों की पहचान कर वैक्सीन लगाने, वैक्सीनेशन अभियान की गति बढ़ाने के साथ जांच, पहचान, निगरानी, उपचार और वैक्सीनेशन की रणनीति पर काम करते हुए कोविड प्रोटोकॉल के पालन पर ध्यान देना चाहिए।
त्योहारों पर विशेष सावधानी बरतने की सलाह
स्वास्थ्य सचिव भूषण ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को आने वाले महीनों में विभिन्न उत्सवों के लिए सामूहिक समारोहों की संभावना को देखते हुए सतर्क रहने की भी सलाह दी है। उन्होंने कहा कि इन सामूहिक समारोह में कोविड प्रोटोकॉल की अनदेखी से वायरस का तेजी से प्रसार हो सकता है और संक्रमण के मामलों में तेज बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसे में सरकारों को इस तरह के समारोह पर रोक लगाने के साथ निगरानी भी करनी चाहिए।
दिल्ली में आए सबसे अधिक संक्रमण के मामले
पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संक्रमण के सबसे अधिक मामले 2,419 नए मामले सामने आए हैं। इसी तरह महाराष्ट्र में 2,024, केरल में 1,303, कर्नाटक में 2,042, ओडिशा में 836, तमिलनाडु में 1,141 और तेलंगाना में 984 नए मामले सामने आए हैं। इसी तरह इन राज्यों में प्रतिदिन किसी ने किसी मरीज की मौत भी हो रही है। पिछले एक महीने में इन राज्यों में संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है।
भारत में क्या है कोरोना संक्रमण की स्थिति?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 19,406 नए मामले सामने आए हैं और 49 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ संक्रमितों की कुल संख्या 4,41,26,994 हो गई है। इनमें से 5,26,649 की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 1,34,793 रह गई है। इसी तरह दैनिक संक्रमण की दर 4.96 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 4.63 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में हुई सबसे अधिक मौतें
आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में देश में कोरोना से होने वाली मौतों की दर 1.19 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक पांच-पांच मौतें हुई हैं। इसी तरह छत्तीसगढ़ में तीन, दिल्ली, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, राजस्थान और त्रिपुरा में दो-दो और ओडिशा, पंजाब, सिक्किम, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश, हरियाणा, केरल, मध्य प्रदेश, मेघालय, नागालैंड में एक-एक मरीज की मौत हुई है।