
सिद्धू मूसेवाला की हत्या: पंजाब पुलिस को मिली गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की 7 दिनों की रिमांड
क्या है खबर?
पंजाब की एक अदालत ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को सात दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा है। बिश्नोई को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता बताया जा रहा है और उसे कल ही दिल्ली से पंजाब लाने की इजाजत मिली थी।
कड़ी सुरक्षा के बीच बिश्नोई को बुधवार अल सुबह मानसा लाया गया। यहां स्वास्थ्य जांच के बाद उसे स्थानीय अदालत के सामने पेश किया गया था।
आइये, पूरी खबर जानते हैं।
जानकारी
कैसे आया हत्याकांड में नाम?
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से ही शक की सुई अभी तक तिहाड़ में बंद रहे लॉरेंस बिश्नोई की तरफ घूम रही थी। उसकी गैंग से जुड़े और कनाडा में रहने वाले गोल्डी बराड़ ने सिद्धू की हत्या की जिम्मेदारी ली थी।
इसके बाद शुरुआती पूछताछ में बिश्नोई ने कहा कि हत्या में उसकी कोई भूमिका नहीं है। हालांकि, बाद में पुलिस ने बताया कि इस हत्या का मुख्य साजिशकर्ता लॉरेंस बिश्नोई ही है।
जानकारी
मोहाली ले जाकर पूछताछ करेगी पुलिस
दिल्ली से लाने के बाद बिश्नोई को मानसा के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत के सामने पेश किया गया था। अदालत ने उसको सात दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा है। अब पुलिस उसे मानसा से मोहाली लेकर जाएगी, जहां उससे पूछताछ होगी।
जानकारी
मंगलवार को मिली थी पंजाब ले जाने की इजाजत
मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पूछताछ के लिए पंजाब ले जाने की इजाजत दी थी।
अदालत ने अपने आदेश में कहा कि अपराध की गंभीरता, आरोपी लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ आरोपों और स्थितियों को देखते हुए ट्रांजिट रिमांड दी जाती है।
वहीं बिश्नोई की तरफ से फर्जी एनकाउंटर की आशंका जताने पर अदालत ने पुलिस को उसकी सुरक्षा के सभी जरूरी इंतजाम करने का आदेश दिया था।
परिचय
कौन है लॉरेंस बिश्नोई?
लॉरेंस बिश्नोई पंजाब का चर्चित गैंगस्टर है। उसके खिलाफ कई राज्यो में केस दर्ज हैं।
12 फरवरी, 1993 को पंजाब के फिरोजपुर में जन्मे बिश्नोई के पिता हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल थे।
बिश्नोई ने पंजाब यूनिवर्सिटी से LLB की है और यहीं से वह गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त होना शुरू हुआ।
उसके खिलाफ शुरूआती मामले चंडीगढ़ और पड़ोसी राज्यों में दर्ज किए गए। बताया जाता है कि उसकी गैंग में 700 लोग हैं जो कई देशों में फैले हैं।
जानकारी
पिछले महीने हुई थी सिद्धू की हत्या
सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा जिले के जवाहरके गांव जाते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
वो अपने दो दोस्तों के साथ जीप से जा रहे थे, तभी अन्य गाड़ियों से आए हमलवारों ने उन्हें घेर कर उनकी जीप पर गोली बरसाना शुरू कर दिया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावरों ने लगभग 30 राउंड गोलियां चलाईं। हमले में मूसेवाला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके दोस्त घायल हो गए थे।