उदयपुर हत्याकांड को गुजरात और महाराष्ट्र में हुई घटनाओं से जोड़ेगी NIA- रिपोर्ट
उदयपुर हत्याकांड की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) इस घटना को हालिया समय में महाराष्ट्र और गुजरात में हुई हत्याओं से जोड़ेगी। उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की भाजपा से निलंबित नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट डालने के बाद हत्या कर दी गई थी। राजस्थान पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पाकिस्तान स्थित एक कट्टरपंथी समूह से संबंध बताए जा रहे हैं।
गुजरात और महाराष्ट्र में कौन सी घटनाएं हुई थीं?
21 जून को महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एक मेडिकल प्रोफेशनल उमेश कोल्हे की कथित तौर पर नुपुर शर्मा का समर्थन करने के बाद हत्या कर दी गई थी। आरोपियों ने कोल्हे का गला काटकर उनकी हत्या की थी। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले 25 जनवरी को गुजरात के धांडुका इलाके में एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या की गई थी। मृतक ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर पोस्ट की थी।
PFI के साथ खंगाले जा रहे संबंध
न्यूज18 ने NIA के सूत्रों के हवाले से लिखा है कि ये घटनाएं एक जैसी हैं। इनके आपकी लिंक की जांच की जा रही है। सभी मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी आसानी से हो गई थी और उन्होंने भागने की कोशिश नहीं की। NIA इन आरोपियों की पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से संबंधों की भी जांच कर रही है। बता दें कि PFI लंबे समय से जांच एजेंसियों के राडार पर है।
उदयपुर के आरोपियों के IS से संबंध होने की आशंका
पुलिस सूत्रों ने कन्हैयालाल के हत्यारों के आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) से संबंध होने की आशंका जताई है। दोनों आरोपी 30 मार्च को जयपुर में सिलसिलेवार बम धमाके करने की साजिश में भी शामिल बताए जा रहे हैं। दोनों ही आरोपी पाकिस्तानी संगठन दावत-ए-इस्लामी के जरिए अल-सूफा नामक संगठन से जुड़े हुए थे जो IS का स्लीपर सेल है। एक आरोपी मोहम्मद रियाज के हाल ही में गिरफ्तार हुए IS आतंकी से भी संबंध हैं।
शुरूआती जांच में सामने आया था पाकिस्तानी कनेक्शन
इससे पहले शुरूआती जांच में दोनों हमलावरों के कराची स्थित सुन्नी इस्लामिक संगठन दावत-ए-इस्लामी से लिंक होने की बात सामने आई थी। दावत-ए-इस्लामी पाकिस्तान के कट्टरपंथी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक से संबंधित हैं। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वे सुन्नी इस्लाम के सूफी-बरेलवी संप्रदाय से जुड़े हैं जिसके दावत-ए-इस्लामी के साथ करीबी संबंध हैं। यह संगठन पाकिस्तान में ईशनिंदा कानून का समर्थन करता है। इसी कनेक्शन को देखते हुए NIA को जांच सौंपी गई है।
क्या है उदयपुर हत्याकांड?
उदयुपर में मंगलवार को मोहम्मद रियाज अंसारी और गौस मोहम्मद नामक दो हमलावरों ने कन्हैयालाल तेली नामक टेलर की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई थी। हमलावर कपड़े सिलवाने के बहाने उसकी दुकान पर आए थे और यहीं वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने दिल दहला देने वाली इस घटना का वीडियो भी बनाया। दोनों हमलावर पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी करने वाली पूर्व भाजपा नेता नुपुर शर्मा का समर्थन करने के कारण टेलर से नाराज थे।