
कोरोना वायरस: दिल्ली में 8 दिन में सामने आए 5,500 से अधिक नए मरीज
क्या है खबर?
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में फिर से बढ़ोतरी होने लगी है। प्रतिदिन हजारों की संख्या नए मामले सामने आ रहे हैं।
ऐसी ही हालत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की है। वहां पिछले आठ दिनों में संक्रमण के 5,553 नए मामले सामने आ चुके हैं और 11 मरीजों की मौत हुई है।
मंगलवार को भी यहां में 1,118 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही शहर में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 6.50 पर पहुंच गई है।
हालत
दिल्ली में क्या है कोरोना संक्रमण की स्थिति?
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को संक्रमण के 1,118 नए मामले सामने आए हैं, जो सोमवार को सामने आए 614 मामलों की तुलना में 82 प्रतिशत अधिक है। इसके अलावा ही शहर में दो लोगों की मौत भी हुई है।
इसके साथ दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,14,530 हो गई है। इनमें से 26,223 की मौत हो चुकी है।
इसी तरह सक्रिय मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,177 पर पहुंच गई है।
रफ्तार
दिल्ली में इस तरह से बढ़ी संक्रमण की रफ्तार
बता दें कि दिल्ली में 7 जून को संक्रमण के 450 नए मामले सामने आए थे और उस दौरान पॉजिटिविटी रेट 1.92 प्रतिशत थी।
उसके बाद 8 जून को 564 मामले, 9 जून 622 मामले, 10 जून 655 मामले, 11 जून 795 मामले, 12 जून 735 मामले, 13 जून 614 और 14 जून को 1,118 नए मामले सामने आए हैं।
ऐसे में आठ दिनों में 5,553 नए मामले सामने आ चुके हैं और पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 6.50 प्रतिशत हो गई।
बैठक
बढ़ते मामलों के बीच उपराज्यपाल ने ली अहम बैठक
बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) के अध्यक्ष वीके सक्सेना ने सोमवार को विशेष समीक्षा बैठक बुलाई थी।
इसमें उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मुख्य सचिव नरेश कुमार सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए थे।
बैठक में उपराज्यपाल ने अधिकारियों को कोरोना टेस्ट बढ़ाने, मामलों की निगरानी करने, पहचान करने, उपचार और वैक्सीनेशन पर ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिए थे।
जानकारी
संदिग्ध मामलों की जीनोम सीक्वेसिंग के भी दिए थे आदेश
उपराज्यपाल ने बैठक के दौरान अधिकारियों को कोरोना के संदिग्ध मामलों पर नजर रखने तथा नए वेरिएंटों का पता लगाने के लिए उनकी जीनोम सीक्वेंसिंग कराने के भी ओदश दिए थे। बता दें कि इस समय BA.4 और BA.5 सब-वेरिएंट का खतरा बढ़ रहा है।
संक्रमण
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 6,594 नए मामले सामने आए। देश में तीन दिन बाद 8,000 से कम मामले आए हैं। टेस्ट्स की संख्या में कमी के कारण मामलों में ये गिरावट आई है।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,32,36,695 हो गई है। इनमें से 5,24,781 से अधिक मरीजों की मौत हुई है।
सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 50,548 हो गई है। विशेषज्ञों ने छोटी लहर की शुरूआत की आशंका जताई है।