देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या पांच लाख पार, छह दिन में बढ़े एक लाख
देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या पांच लाख से पार पहुंच गई है। शनिवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक देश में 5,08,953 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 1,97,387 सक्रिय मामले हैं, 2,95,881 लोग ठीक हुए हैं और 15,85 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटे में देश में रिकॉर्ड 18,552 नए मामले सामने आए और 384 लोगों की मौत हुई।
ऐसे बढ़ती गई संक्रमितों की संख्या
देश में 30 जनवरी को कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था। इसके 110 दिन बाद 18 मई को संक्रमितों की संख्या एक लाख पहुंची। इसके बाद संक्रमण ने रफ्तार पकड़ी और अगले 15 दिनों में एक लाख और मामले आ गए। 2 जून तक कोरोना के दो लाख मामले आ चुके थे। संक्रमितों को तीन लाख पहुंचने में 10 दिन का समय लगा। 12 जून को मामले तीन लाख और 20 जून को चार लाख हो गए।
149 दिनों में पांच लाख लोग संक्रमित
20 जून के बाद सिर्फ 6 दिन में ही कोरोना मरीज चार लाख से बढ़कर पांच लाख हो गए। महामारी शुरू होने के 149 दिन बाद देश में संक्रमितों की संख्या पांच लाख हुई है। यह रफ्तार अमेरिका, ब्राजील और रूस से धीमी है।
महाराष्ट्र में 1.5 लाख से ज्यादा संक्रमित
महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है और यहां अब तक 1,52,765 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 7,106 लोगों की मौत हुई है। वहीं दूसरे स्थान पर काबिज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब तक 77,240 मामले सामने आए हैं और 2,492 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद तमिलनाडु में 957 मौत समेत 74,622 मामले और गुजरात में 1,771 मौत समेत 30,095 मामले सामने आए हैं।
तमिलनाडु में 10 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस टेस्ट
तमिलनाडु में गुरुवार तक 10 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस टेस्ट हो चुके थे। ऐसा करने वाला यह देश का पहला राज्य है। राज्य में प्रति 10 लाख लोगों पर 15,000 टेस्ट किए जा रहे हैं। हालांकि, यह संख्या दिल्ली (23,000 से ज्यादा) और आंध्र प्रदेश (15,000 से ज्यादा) से कम है, इसके बावजूद तमिलनाडु सबसे ज्यादा टेस्ट करने वाले राज्यों में शामिल है। पूरे देश में प्रति 10 लाख लोगों पर औसतन 5,834 टेस्ट हो रहे हैं।
देशभर में अब तक लगभग 80 लाख टेस्ट
देश में बीते दिन 2,20,479 सैंपल का कोरोना वायरस टेस्ट किया गया। इसके साथ ही देशभर में अब तक कुल 79,96,707 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने यह जानकारी दी है।
आइसोलेशन और ICU बेड बढ़ाने की तैयारी में दिल्ली सरकार
दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच मुख्यमंत्रियों अरविंद केजरीवाल ने लोगों को भरोसा दिया है कि हालात भले ही चिंताजनक है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार ने कोरोना मरीजों के लिए अस्पतालों में बेड के साथ-साथ ICU बेड बढ़ाने की तैयारी कर ली है। केजरीवाल ने कहा कि बुराड़ी में अस्पताल में 450 बेड बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा GTB, राजीव गांधी और LNJP अस्पताल में भी बेड बढ़ाए जाएंगे।
झारखंड में 31 जुलाई तक लॉकडाउन
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच झारखंड सरकार ने राज्य में 31 जुलाई तक लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया है। हालांकि, इस दौरान कई गतिविधियों की इजाजत रहेगी, लेकिन सरकार लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरतेगी।
कोटा में एक दुकान से जूस पीने वाले नौ लोग संक्रमित
राजस्थान के कोटा शहर में चौपाटी बाजार स्थित एक जूस सेंटर से जूस पीने वाले नौ लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। दरअसल, लॉकडाउन की पाबंदियां हटने के बाद यह सेंटर खुलने लगा था। इसी बीच जूस सेंटर में काम करने वाले एक कर्मचारी की तबीयत बिगड़ गई। जब उसका टेस्ट किया गया तो उसमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद यहां से जूस पीने वाले लोगों की जांच में नौ और लोग संक्रमित मिले।