
NIRF रैंकिंग के अनुसार ये हैं देश के टॉप कॉलेज, जानें कैसे मिलता है इनमें दाखिला
क्या है खबर?
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने 11 जून को राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग 2020 जारी की थी। इसमें देश की टॉप यूनिवर्सिटीज और उच्च शिक्षा संस्थानों को जगह मिली है।
NIRF रैंकिंग 2020 में टॉप यूनिवर्सिटीज, कॉलेज, फार्मेसी, इंजीनियरिंग, लॉ और आर्किटेकचर के कॉलेजों आदि की लिस्ट जारी की गई है।
अगर आप आगामी शैक्षणिक सत्र में अच्छे कॉलेज मे प्रवेश लेने की इच्छा रखते हैं तो यहां से टॉप कॉलेज देख सकते हैं।
#1
मिरांडा हाउस है टॉप पर
NIRF रैंकिंग 2020 के अनुसार कॉलेजों में टॉप पर दिल्ली का मिरांडा हाउस है। सन 1948 में स्थापित यह कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) से संबद्ध है।
यह विभिन्न ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस जैसे बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA) ऑनर्स, BA जनरल, बैचलर ऑफ साइंस (BSc) ऑनर्स, BSc जनरल, BElEd, मास्टर ऑफ साइंस (MSc) और मास्टर ऑफ आर्ट्स (MA) आदि कराता है।
सभी UG कोर्सेस में 12वीं के नंबर के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट के अनुसार प्रवेश दिया जाता है।
#2
दूसरे नंबर पर है लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमेन
टॉप कॉलेजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर नई दिल्ली का लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन है। इसकी स्थापना भी 1956 में हुई थी और यह भी दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबद्ध है।
यह कॉमर्स, साइंस, मास कम्यूनिकेशन, इकोनोमिक्स, इंग्लिश, हिन्दी, हिस्ट्री, जर्नलिज्म, मैथ्स, पॉलिटिकल साइंस, संस्कृत आदि कई में ऑनर्स डिग्री करने का मौका देता है।
इन में 12वीं में प्राप्त नंबर के आधार पर जारी कट ऑफ के अनुसार प्रवेश दिया जाता है।
#3
हिंदू कॉलेज ने प्राप्त किया तीसरा स्थान
दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) का दिल्ली में स्थिति हिंदू कॉलेज ने इस लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया है। इसकी स्थापना सन 1899 में हुई थी।
यह चार स्ट्रीम में कुल 34 कोर्सेस जैसे BA, MA, BSc, MSc, BCom और MCom आदि कराता है।
अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में प्रवेश के लिए 12वीं के नंबरों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाती है।
हर साल बड़ी संख्या में लोग इसमें प्रवेश लेने के लिए आवेदन करते हैं।
#4
चौथे स्थन पर भी है दिल्ली यूनिवर्सिटी का कॉलेज
देश के प्रतिष्ठित कॉलेजों में से एक दिल्ली का सेंट स्टीफन कॉलेज ने NIRF रैंकिंग 2020 में चौथा स्थान प्राप्त किया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के तहत इसकी स्थापना सन 1881 में की गई थी।
यह विभिन्न अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस जैसे BA, MA, BSc, MSc ऑफर करता है। जिसमें मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्रों को प्रवेश मिलता है।
बता दें कि 12वीं में अच्छे प्रतिशत नंबर प्राप्त करने वाले छात्र ही इसमें पढ़ाई कर पाते हैं।
#5
प्रेसीडेंसी कॉलेज ने टॉप पांच में बनाई अपनी जगह
सन 1840 में स्थापित चैन्नई के प्रेसीडेंसी कॉलेज इस लिस्ट में 5वें नंबर पर है।
यह भी विभिन्न ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और डॉक्टरेट कोर्सेस जैसे BSc, MSc, BA, MA, MCom, MCA, PhD और MPhil ऑफर करता है।
बता दें कि MCA को छोड़कर बाकी सभी कोर्सेस में 12वीं के नंबर के आधार पर प्रवेश होता है और MCA में तमिलनाडू कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (TANCET) के आधार पर प्रवेश दिया जाता है।