दिल्ली: कोरोना मरीजों के लिए मिलेंगे 500 रेलवे कोच, दो दिन में दोगुना होगी टेस्टिंग- शाह
दिल्ली में कोरोना वायरस (COVID-19) के बढ़ते मामलों के कारण उपजी स्थिति पर रविवार सुबह केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल के साथ उच्च स्तरीय बैठक की थी। लगभग 80 मिनट तक चली इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन और उप राज्यपाल अनिल बैजल भी शामिल हुए। बैठक के बाद अमित शाह ने जानकारी दी कि बेड की कमी को दूर करने के लिए केंद्र सरकार 500 रेलवे कोच दिल्ली को देगी।
बैठक के बाद अमित शाह ने किए ये ऐलान
अमित शाह ने ट्विटर पर बताया कि दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बेड की कमी को देखते हुए केंद्र सरकार ने तुरंत 500 रेलवे कोच दिल्ली को देगी। इनसे दिल्ली में 8,000 बेड बढ़ेंगे। ये कोच कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सभी सुविधाओं से लेस होंगे। दिल्ली के कन्टेनमेंट जोन में घर-घर जाकर हर एक व्यक्ति का व्यापक स्वास्थ्य सर्वे किया जायेगा। साथ ही वहां रहने वाले लोगों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करवाई जाएगी।
दो दिन में दोगुना की जाएगी टेस्टिंग- शाह
शाह ने बताया कि दिल्ली में अगले दो दिन में कोरोना वायरस की टेस्टिंग को बढाकर दो गुना और 6 दिन बाद तीन गुना कर दिया जायेगा। साथ ही कुछ दिन बाद कन्टेनमेंट जोन में हर पोलिंग स्टेशन पर टेस्टिंग की व्यवस्था शुरू की जाएगी। दिल्ली के छोटे अस्पतालों तक कोरोना के लिए सही जानकारी और दिशानिर्देश देने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में टेलीफोनिक मार्गदर्शन के लिए वरिष्ठ डॉक्टरों की समिति बनाई जाएगी।
मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए जारी होगी नई गाइडलाइंस- शाह
गृह मंत्री ने आगे बताया कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए निजी अस्पतालों के कोरोना बेड में से 60 प्रतिशत कम रेट में उपलब्ध कराने, कोरोना उपचार और टेस्टिंग के रेट तय करने के लिए समिति बनाई गई है, जो कल अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी। सरकार ने कोरोना के कारण मरने वालों के अंतिम संस्कार के लिए नई गाइडलाइन्स जारी करने का निर्णय लिया है, जिससे अंतिम संस्कार की प्रतीक्षा अवधि कम कम हो जाएगी।
दिल्ली सरकार को मिलेंगे पांच वरिष्ठ अधिकारी
सरकार ने स्काउट गाइड, राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) और राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) और अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं को इस महामारी से लड़ने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में वॉलेंटियर के नाते जोड़ने का निर्णय लिया है। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को मजबूती देने के लिए केंद्र ने अपने पांच वरिष्ठ अधिकारी दिल्ली सरकार को देने का फैसला लिया है। शाह ने कहा कि सरकार लड़ाई के खिलाफ जरूरी हर संसाधन का पर्याप्त इंतजाम करेगी।
दिल्ली के अस्पतालों की व्यवस्था पर रिपोर्ट सौंपेगी समिति
बैठक के बाद शाह ने कहा कि केंद्र और दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग, AIIMS और दिल्ली के तीनों नगर निगम के डॉक्टरों की एक संयुक्त टीम दिल्ली के सभी कोरोना अस्पतालों में जाकर वहां की व्यवस्था और इंतजामों का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करेगी।
दिल्ली में लगभग 39,000 लोग संक्रमित
रविवार सुबह हुई उच्च स्तरीय बैठक प्रधानमंत्री मोदी की उस बैठक के एक दिन बाद हुई है, जिसमें उन्होंने दिल्ली के हालातों पर चर्चा की थी। इसमें शाह और हर्षवर्धन शामिल थे। बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। यहां अब तक 38,958 लोग संक्रमित पाए गए हैं और 1,271 लोगों की मौत हुई है। बीते दो दिनों से यहां रोजाना 2,000 से ज्यादा नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो रही है।