लॉकडाउन: जागरूकता के लिए सड़क पर उतरे यमराज और चित्रगुप्त, बोले- बाहर निकले तो ले जाएंगे
हर दिन कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है, जिस वजह से पूरे भारत में लॉकडाउन है। लेकिन कुछ राज्यों के "बहुत बुद्धिमान लोग" इसको नजरअंदाज कर रहे हैं। ऐसे में उन राज्यों की पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के साथ सख्ती बरत रही है तो कहीं अनूठे तरीके से लोगों को जागरूक कर रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस यमराज और चित्रगुप्त का रूप लेकर लोगों को जागरूक किया। आगे पढ़िए।
कहां का है यह मामला?
यह मामला आंध्र प्रदेश के कर्नूल जिले का है, जहां के कलाकारों की मदद से पुलिस लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रही है। पुलिस अपने इस अनोखे प्रयार से यहां के लोगों को ये संदेश दे रही है कि अगर लोग इसी तरह घर से बाहर निकलेंगे तो यमराज उनको अपने साथ ले जाएंगे। पुलिस को आशा है कि उनका यह प्रयास लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने में मददगार साबित हो सकता है।
पुलिस के अनोखे प्रयास की वायरल तस्वीरें
कोरोना वायरस की आफत को कम करने के लिए पुलिस का अनोखा प्रयास
हर दिन आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आते जा रहे हैं, जिससे राज्य में कोरोना मामलों की संख्या लगभग 80 हो चुकी है। माना जा रहा है कि उनमें से अधिकांश लोग पिछले महीने दिल्ली की तब्लीगी जमात की बैठक में शामिल हुए थे, जिस वजह से मामलें इतनी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इसलिए आंध्र प्रदेश पुलिस ने यह अनोखा तरीका अपनाया है, ताकि लोग वायरस की चपेट में आने से बचे रहें।
लोग नहीं माने तो यमराज अपने साथ ले जाएगा उनको
ANI की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बारे में धोन ग्रामीण पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी का कहना कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को घर में रहने के लिए इस बार हमने एक अनूठा तरीका अपनाया है। उन्होंने आगे कहा कि वे कलाकारों को यमराज, चित्रगुप्त और कोरोना के रूप में लाए और लोगों को संदेश दे रहे हैं कि कोई अगर सड़कों पर निकलता है, तो यमराज देख रहा है और वह उन्हें ले जाएगा।
लोगों को जागरूक करने के लिए राज्यों की पुलिस ने अपनाएं विभिन्न अनूठे तरीके
यह पहली बार नहीं जब किसी राज्य पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए ऐसे अनोखे प्रयास किए हैं, इससे पहले तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई की पुलिस ने "कोरोना हेलमेट" पहनकर लोगों को जागरूक किया है। वहीं, छत्तीसगढ़ में एक पुलिसकर्मी ने 'आइकोनिक गाने 'एक प्यार का नगमा है' को कोरोना से जोड़कर गाया। इतना ही नहीं, कुछ राज्य की पुलिस ने गा-नाचकर लोगों में जागरूकता लाने की कोशिश की।