कैसे निजामुद्दीन के धार्मिक समारोह से कई राज्यों में पहुंचा कोरोना वायरस? 200 में दिखे लक्षण
लगभग 200 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के बाद दिल्ली के निजामुद्दीन के एक बड़े इलाके को पुलिस ने बैरिकेड लगा सील कर दिया है और लगभग 2,000 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। खबरों के अनुसार, इलाके में कुछ दिन पहले एक धार्मिक समारोह हुआ था जिसमें विभिन्न राज्यों और देशों के लोगों ने हिस्सा लिया था। बाद में इस समारोह में हिस्सा लेने वाले अलग-अलग राज्यों के कई लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।
मध्य मार्च में हुआ था धार्मिक समारोह, विदेशी भी हुए थे शामिल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मध्य मार्च में निजामुद्दीन के मरकज में स्थित तबलीगी जमात की मस्जिद में एक धार्मिक समारोह हुआ था। विभिन्न राज्यों के 200 लोगों के अलावा मलेशिया, इंडोनेशिया, सउदी अरब और किर्गिस्तान आदि देशों के कुछ लोगों ने भी इस समारोह में हिस्सा लिया था। इसके बाद अलग-अलग राज्यों में इस समारोह से संबंधित कई लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया और इनमें से कुछ लोगों की मौत भी हो गई।
समारोह में हिस्सा लेने वाले कम से कम 10 पाए गए संक्रमित, दो की मौत
इस धार्मिक समारोह से संबंधित कम से कम 10 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है। इनमें अंडबार निकोबार के छह और आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु का एक-एक व्यक्ति शामिल है। इसके अलावा समारोह से संबंधित दो व्यक्तियों की मौत भी हो गई। इनमें जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर का एक 65 वर्षीय उपदेशक और तमिलनाडु का एक व्यक्ति शामिल है। हालांकि, तमिलनाडु वाले शख्स के कोरोना से संक्रमित होने की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।
मस्जिद परिसर में रह रहे 2,000 लोग, किया गया क्वारंटाइन
अलग-अलग राज्यों के कई मरीजों के निजामुद्दीन के इस धार्मिक समारोह में शामिल होने की बात पता चलने के बाद दिल्ली पुलिस के अधिकारी मरकज स्थित इस मस्जिद में पहुंचे तो पाया कि मस्जिद के परिसर में 280 विदेशियों समेत 2,000 लोग रह रहे हैं। इन्हें क्वारंटाइन किया गया है। कुछ लोगों में वायरस के लक्षण भी देखने को मिले जिसके बाद कल 34 और आज 150 से अधिक लोगों को जांच के लिए ले जाया गया।
पुलिस ने इलाके को किया सील, जांच के लिए ले जाए जा रहे लोग
लगभग 200 लोगों में वायरस के लक्षण दिखने के बाद अब पुलिस ने बैरिकेड लगा पूरे इलाके को सील कर दिया है। आशंका है कि वायरस स्थानीय लोगों में फैल चुका है और इसलिए उन्हें बसों के जरिए बारी-बारी से टेस्टिंग के लिए ले जाया जा रहा है। एक वरि्ष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "हम इस इलाके के किसी भी व्यक्ति को बाहर निकलने की इजाजत नहीं दे सकते क्योंकि वे अन्य लोगों को संक्रमित कर सकते हैं।"
इलाके में पिछले एक हफ्ते से लगा हुआ है मेडिकल कैंप
खबरों के अनुसार, इलाके में पिछले एक हफ्ते से एक मेडिकल कैंप लगा हुआ है और इलाके में वायरस के प्रसार का पता लगाने के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं। समारोह में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों को ट्रैक किया जा रहा है।
भारत में कोरोना वायरस के 1,071 मामले, दिल्ली में 53
बता दें कि पिछले चार दिनों में भारत में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखने को मिली है और अब तक 1,071 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। 29 लोगों को इसके कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। दिल्ली की बात करें तो शहर में संक्रमण के 53 मामले सामने आ चुके हैं और दो लोगों की मौत हुई है। अगर निजामुद्दीन में स्थिति बिगड़ती है तो ये आंकड़े बहुत तेजी से बढ़ सकते हैं।