तबलीगी जमात के समारोह ने 9,000 लोगों को कोरोना संक्रमण के खतरे में डाला- केंद्र सरकार
दिल्ली के मरकज में स्थित तबलीगी जमात की मस्जिद में 13 से 15 फरवरी तक आयोजित किए गए धार्मिक समारोह ने करीब 9,000 लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे में डाल दिया है। गृह मंत्रालय ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी है। मंत्रालय के अनुसार अब तक समारोह में शामिल होने वाले 7,600 भारतीय और 1,300 विदेशियों की पहचान की जा चुकी है। ये लोग इस कार्यक्रम में शामिल होकर संक्रमण का केंद्र बनकर उभरे हैं।
समारोह में शामिल हुए छह इंडोनेशियाई लोगों की हो चुकी है मौत
दिल्ली पुलिस और खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों का मानना है कि 10 से 24 मार्च के बीच करीब 7,000 लोगों ने 100 साल पुराने परिसर का दौरा किया था। संभवत: उसी दौरान वायरस का संक्रमण फैला होगा। समारोह में मलेशिया, इंडोनेशिया और थाईलैंड के लोगों ने हिस्सा लिया था। उन्होंने बताया कि कोरोना से छह इंडोनेशियाई लोगों की तेलंगाना में मौत हो चुकी है। इसी तरह भारत में मिले कुल संक्रमितों में से 358 इसी समारोह में शामिल हुए थे।
की जा रही है समारोह में शामिल हुए लोगों की पहचान
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारी समारोह में शामिल लोगों की पहचान कर आइसोलेट करने में जुटे हैं। इसके अलावा उनके संपर्क में आए लोगों की भी पहचान की जा रही है। अधिकारियों ने अब तक देश के 23 राज्य और चार केंद्र शासित प्रदेशों में समारोह में शामिल हुए 1,306 विदेशी लोगों की पहचान कर ली है। उनमें से 21 के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। जमात के 7,688 भारतीय लोगों की भी पहचान की जा चुकी हैं।
लोगों की पहचान करने का कार्य जारी है- वरिष्ठ अधिकारी
प्रधानमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "समारोह में शामिल हुए लोगों की पहचान कार्य अभी भी जारी है। बुधवार को अधिकांश विदेशी और भारतीय नागरिकों की पहचान कर ली गई है। अन्य लोगों की तलाश का काम जारी है।"
मस्जिद भवन को खाली कराकर सैनिटाइज किया गया
घोर लापरवाही के कारण आलोचनाओं का शिकार हुए तबलीगी जमात ने कहा कि देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन के कारण परिवहन साधानों का संचालन बंद होने से उन्हें मजबूरी में लोगों को मस्जिद में ही रखना पड़ा था। इसके बाद मंगलवार रात को मस्जिद को पूरी तरह से खाली कराकर उसे सैनिटाइज कराया गया था। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि संवेदनशील जगह से 2,361 लोगों को निकालकर आइसोलेशन वार्डों में भेज दिया गया है।
तमिलनाडु में हुई सबसे ज्यादा लोगों के संक्रमण की पुष्टि
राज्य और गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार समारोह में शामिल हुए करीब 400 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा 190 लोगों के तमिलनाडु में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद आंध्र प्रदेश में 71 लोग संक्रमित पाए गए हैं। आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में 53 , तेलंगाना 28, असम 13, महाराष्ट्र 12, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह 10, जम्मू और कश्मीर 6, पुदुचेरी और गुजरात में दो-दो लोगों में संक्रमण हुआ है।
सतर्कता के साथ काम कर रहे हैं चिकित्सा अधिकारी
समारोह के मुख्य स्थल दिल्ली में बुधवार को मिले नए 29 कोरोना संक्रमितों का संबंध जबलीगी जमात कार्यक्रम से निकला है। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारियों ने निजामुद्दीन पश्चिम के आस-पास रहने वाले करीब 100 कोरोना संदिग्धों का पता लगाया है। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हम जांच कर रहे हैं कि क्या उनमें कोरोना के कोई लक्षण दिखाई दे रहे हैं या वह किसी अन्य व्यक्ति के संपर्क में आए हैं। क्षेत्र के अधिकारी नियमित रूप से दौरा कर रहे हैं।"
एक अधिकारी ने कही दिल्ली में स्थिति नियंत्रण में होने की बात
तबलीगी जमात मस्जिद मामले के बाद अब अधिकारी अन्य मस्जिदों की भी जांच कर रहे हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि दिल्ली की स्थिति नियंत्रण में है। हालांकि संक्रमितों की बढ़ती संख्या के कारण पूरे मामले पर गंभीरता से नजर रखी जा रही है।
भारत में इस तरह बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,965 पर पहुंच गई है। इसी तरह मृतकों की संख्या भी बढ़कर 50 हो गई है। इसी तरह अब तक 151 लोगों को पूरी तरह स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। महाराष्ट्र में कुल मामलों की संख्या 335 तो कर्नाटक में बढ़कर 110 हो गई है। इसी तरह केरल में 265, दिल्ली में 120, उत्तर प्रदेश में 113 लोगों के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।