चीन से उत्तर प्रदेश लौटा व्यक्ति मिला कोरोना संक्रमित, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया सैंपल
उत्तर प्रदेश में चीन से लौटा एक व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है। आगरा का रहने वाला यह 40 वर्षीय व्यक्ति तीन दिन पहले चीन से भारत लौटा था। फिलहाल जिला स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित व्यक्ति को घर पर क्वारंटीन कर दिया है और उसके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं। बता दें कि चीन में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के चलते भारत में भी सतर्कता बरती जा रही है।
दिल्ली होते हुए आगरा पहुंचा था व्यक्ति
यह व्यक्ति 23 दिसंबर को दिल्ली होते हुए चीन से आगरा लौटा था। उसने प्राइवेट लैब में कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर उसे क्वारंटीन कर दिया गया है। आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को संक्रमित व्यक्ति के परिजनों और संपर्कों के सैंपल लेने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि बीते एक महीने में जिले में आया यह कोरोना संक्रमण का पहला मामला है।
चीन से आने वाले यात्रियों के लिए जरूरी होगा टेस्ट
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को बताया था कि चीन, दक्षिण कोरिया, जापान, हांगकांग और थाईलैंड से आने वाली फ्लाइट्स के यात्रियों के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय के साथ बातचीत के बाद एयर सुविधा फॉर्म अनिवार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन देशों से आने वाले सभी यात्रियों का RT-PCR टेस्ट भी अनिवार्य रूप से किया जाएगा। लक्षण मिलने या टेस्ट पॉजिटिव आने पर इन यात्रियों को तुरंत क्वारंटीन कर दिया जाएगा।
मंगलवार को देशभर के अस्पतालों में होगी मॉक ड्रिल
भारत में महामारी की नई लहर की आशंका को देखते हुए केंद्र सरकार ने मंगलवार को देशभर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल कराने का फैसला किया है। इसके जरिये प्रत्येक जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी एकत्रित की जाएगी। मॉक ड्रिल के दौरान अस्पतालों में मौजूद आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन सपोर्ट बेड, वेंटिलेटर सपोर्ट बेड और इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) बेड, उपलब्ध मानव संसाधन जैसे डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और आयुष डॉक्टर आदि पर ध्यान दिया जाएगा।
चीन में बेकाबू हो चले हैं हालात
चीन में जीरो कोविड नीति हटने के बाद से कोरोना संक्रमण की रफ्तार में तेज वृद्धि हुई है। यहां रोजाना हजारों की संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं और स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा चुकी है। हालांकि, चीन आधिकारिक मामलों की जानकारी नहीं दे रहा है।
दुनियाभर में महामारी की क्या स्थिति?
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, अभी तक दुनियाभर में कोरोना वायरस के 65.72 करोड़ मामले सामने आ चुके हैं और 66.79 लाख लोगों की मौत हुई है। 10 करोड़ मामलों और 10.90 लाख मौतों के साथ अमेरिका सर्वाधिक प्रभावित देश बना हुआ है। दूसरे सर्वाधिक प्रभावित देश भारत में 4.46 करोड़ मामले सामने आए हैं और 5.31 लाख मौतें हुई हैं। वहीं चीन में लगभग 44 लाख मामले दर्ज हुए हैं और 16,717 मौतें हुई हैं।