उत्तर प्रदेश में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के 4,000 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश (UPNHM) की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के 4,000 अस्थायी (संविदा) पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। UPNHM ने भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर 2 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार पात्रता की जांच कर 13 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा क्या है?
UPNHM द्वारा आयोजित इस भर्ती में Bsc नर्सिंग की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा सर्टिफिकेट इन कम्यूनिटी हेल्थ (CCHN) का प्रमाणपत्र भी आवश्यक है। इसी तरह उम्मीदवारों का राज्य नर्सिंग परिषद में पंजीकरण होना भी जरूरी है। आयु सीमा की बात करें तो इसमें अधिकतम 35 वर्ष की आयु वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
किस श्रेणी के हैं कितने पद?
इस भर्ती में सामान्य वर्ग के सबसे अधिक 1,600 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसी तरह अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के 1,080 और आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS) के लिए कुल 400 पद आरक्षित हैं। इसके अलावा अनुसूचित जाति (SC) के 840 और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 80 पद आरक्षित रखे गए हैं। क्षैतिज आरक्षण के आधार पर महिला उम्मीदवारों के पद भी शामिल हैं। इस भर्ती में आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।
भर्ती के लिए कैसे करें आवेदन?
इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले UPNHM की आधिकारिक वेबसाइट upnhm.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद नीचे की ओर स्क्रॉल करके 'रिक्रूटमेंट/करियर' वाले विकल्प पर पर जाकर विज्ञापन संख्या 593/6405 के सामने वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक नई विड़ों खुल जाएगी। उसमें मांगी गई सभी जानकारियों को भलिभांति समझकर दर्ज करें और पंजीकरण पूरा करें।
कैसे होगा चयन, कितना मिलेगा वेतन?
CHO पद के लिए आयोजित इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन Bsc में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाने वाली मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट में शार्ट लिस्ट होगा, उन्हें दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। इसकी जानकारी उम्मीदवार द्वारा दिए गए ई-मेल और मोबाइल नंबर पर दी जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 20,500 रुपये के मानदेय के साथ कार्य के आधार पर 15,000 रुपये तक का इंसेटिव भी दिया जाएगा।