प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात से पहले हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कोरोना से संक्रमित
हिमाचल प्रदेश की नवगठित कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कोरोना से संक्रमित पाये गए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात से पहले रविवार को उनकी कोरोना जांच कराई गई थी, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। सुखविंदर के प्रधानमंत्री से मुलाकात कार्यक्रम को आगे बढ़ा दिया गया है और वह एकांतवास में डॉक्टरों की निगरानी में हैं। सुक्खू भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुए थे।
देश में ऐसे हैं कोरोना के हालात
सोमवार को भारत सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 135 मामले देशभर में मिले हैं। एक्टिव कोरोना संक्रमितों की देशभर में संख्या अब 3,559 हो गई है जो कुल संक्रमितों का 0.01 प्रतिशत है। संक्रमण से केरल में दो मौत दर्ज की गई है। वहीं देश में रिकवरी रेट 98 प्रतिशत से अधिक है। बता दें, चीन में कोरोना संक्रमण फिर से तेजी से बढ़ रहा है।