उत्तर प्रदेश: ट्रेन में बैठे शख्स की गर्दन में घुसी रॉड, मौके पर हुई मौत
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में गुरुवार को ट्रेन में बैठे एक यात्री की गर्दन में अचानक लोहे की रॉड घुस गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गौरतलब है कि यह हादसा दिल्ली से कानपुर जा रही नीलांचल एक्सप्रेस में हुआ। इस भयानक हादसे के बाद ट्रेन में बैठे यात्रियों के बीच खलबली मच गई। वहीं, रेलवे स्टेशन पर यात्री के शव को उतार लिया गया। रेलवे ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुआ यह खौफनाक हादसा?
बतौर रिपोर्ट्स, रेलवे ट्रैक पर कुछ निर्माण कार्य चल रहा था। ट्रेन के गुजरने पर रेलवे ट्रैक के पास पड़ी एक रॉड उछलकर खिड़की के शीशे को तोड़ते हुए सीट पर बैठे हुए यात्री की गर्दन में जा घुसी। हादसे के समय ट्रेन की रफ्तार 110 किलोमीटर प्रति घंटे होने की बात सामने आई है। यह घटना डांबर और सोमना स्टेशन के बीच हुई है। वहीं, ट्रैक पर काम करने वाले मजदूरों की तलाश की जा रही है।
सुल्तानपुर का रहने वाला था मृतक
मृतक यात्री की पहचान सुल्तानपुर जिले के गोपीनाथपुर गांव निवासी हरिकेश दुबे के रूप में हुई है। मृतक दिल्ली में एक मोबाइल टॉवर कंपनी में टेक्नीशियन के रूप में नौकरी करता था और ट्रेन से अपने घर सुल्तानपुर जा रहा था। गौरतलब है कि हादसे के समय यात्री जनरल कोच में खिड़की की सीट पर बैठा हुआ था। वहीं, यात्री के परिजन को इस हादसे की सूचना दे दी गई है।
RPF और GRP कर रही है मामले की जांच
भारतीय रेलवे के उत्तर मध्य रेलवे (NCR) डिवीजन के मुख्य जन संपर्क अधिकारी (CPRO) हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) द्वारा संयुक्त रूप से इस मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, GRP के निरीक्षक सुबोध यादव ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा-304 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
हादसे में बाल-बाल बची एक महिला
हादसे में मारे गए यात्री के पास सीट पर बैठी एक महिला बाल-बाल बच गई। महिला ने रेलवे कर्मचारियों को बताया कि रॉड उसकी गर्दन को छूकर निकल गई थी। महिला ने बताया कि हादसे के समय ट्रेन की रफ्तार काफी तेज थी और पल भर में हादसा होने के चलते यात्री की चीख भी सुनाई नहीं दी। गौरतलब है कि यह रॉड यात्री की गर्दन से पार होकर कोच की दीवार में भी घुस गई थी।