Page Loader
केंद्र सरकार ने राज्यों को कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के लिए समितियां गठित करने को कहा

केंद्र सरकार ने राज्यों को कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के लिए समितियां गठित करने को कहा

Oct 30, 2020
07:39 pm

क्या है खबर?

देश में कोरोना महामारी के खिलाफ चल रही जंग के बीच केंद्र सरकार ने अब पूरे देश में कोरोना वैक्सीन के व्यापक टीकाकरण की तैयारियों को तेज कर दिया है। इसके तहत सरकार ने सभी राज्य सरकारों को सामान्य स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावित किए बिना कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान के समन्वय और निगरानी के लिए समितियां गठित करने को कहा है। इसके अलावा टीकाकरण को प्रभावित करने वाली अफवाहों पर भी नजर रखने को कहा है।

मांग

स्वास्थ्य मंत्रालय ने की थी जिला स्तर पर समितियों के गठन की मांग

न्यू इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार अगले वर्ष आने वाली कोरोना वायरस की संभावित वैक्सीन को चरणबद्ध तरीके से सभी लोगों तो पहुंचाया जाएगा। टीकाकरण की शुरुआत डॉक्टर, MBBS छात्र, नर्स और आशा कार्यकर्ता सहित एक करोड़ स्वास्थ्य पेशेवरों से की जाएगी। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोल्ड चेन की तैयारी के संदर्भ में प्रारंभिक गतिविधियों की समीक्षा के लिए राज्य और जिला स्तर पर समितियों के गठन की मांग की है।

पत्र

राज्यों को पत्र लिखकर दिया राज्य संचालन समिति के गठन का सुझाव

मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र भेजकर राज्य टास्क फोर्स (STF) की अध्यक्षता में एक राज्य संचालन समिति (SSC) के गठन का सुझाव दिया है। इस समिति का नेतृत्व अतिरिक्त मुख्य सचिव या प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) करेंगे। इसी तरह जिला मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में एक जिला टास्क फोर्स (DTF) का गठन करने के लिए भी कहा है।

कार्य

सभी विभागों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करेगी SSC

पत्र में कहा गया है कि गठित SSC राज्य में टीकाकरण के लिए सभी संबंधित विभागों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करेगी। इसके अलावा कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के लिए सामुदायिक जुड़ाव में सुधार के लिए नई रणनीतियां बनाएंगी। पत्र में यह भी कहा गया है कि सभी SSC अपने-अपने क्षेत्र में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीकाकरण अभियान को प्रभावित करने वाली अफवाहों पर भी नजर रखेगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।

जानकारी

बेहतर कार्य के लिए SSC को देना होगा प्रोत्साहन

केंद्र सरकार ने कहा है कि सभी SSC जिले, वार्ड, ब्लॉक को सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित भी करेगी। इसके लिए उसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिले, ब्लॉक, शहरी वार्ड आदि को उपलब्धि के लिए एक इनाम या प्रमाण-पत्र देने की घोषणा करनी होगी।

कार्य

यहा होगा STF का कार्य

टीकाकरण के लिए राज्यों में गठित STF गतिविधियों में वित्त पोषण और परिचालन संबंधी दिशा-निर्देश, जिलों को कार्य पूरा करने के लिए समय सीधा निर्धारित करने तथा लोगों को वैक्सीन पहुंचाने की नीति निर्धारित करेगी। इसके अलावा वैक्सीन के उपलब्ध होने पर सरकारी और निजी क्षेत्रों में वैक्सीनेटरों की पहचान भी करेगी। इसी तरह टीकाकरण सूची में प्रत्येक व्यक्ति को आधार कार्ड के साथ जोड़ा जाएगा ताकि उन्हें ट्रैक किया जा सके।

DTF

लाभार्थियों के डाटाबेस की निगरानी करेगी DTF

पत्र में बताया गया है कि जिला स्तर पर गठित DTF टीकाकरण होने पर लाभार्थियों के डाटाबेस की प्रगति की निगरानी करेगी और कोरोना टीकाकरण प्रबंधन प्रणाली (CVBMS) के लिए सभी आवश्यक प्रशिक्षण आयोजित करेगी। इसके अलावा उसे कोल्ड चेन और वैक्सीन वितरण जैसी प्रमुख गतिविधियों की प्रगति की निगरानी भी करनी होगी। पत्र में आगे कहा गया है कि सभी स्तरों पर प्रत्येक गतिविधि के लिए जवाबदेही तय की जाएगी।

संक्रमण

वर्तमान में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति

भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 48,648 नए मामले सामने आए और 563 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 80,88,851 हो गई है, वहीं 1,21,090 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर छह लाख से नीचे आ गई है और अभी देश में 5,94,386 सक्रिय मामले हैं।