Page Loader
प्रशांत किशोर को रैली के दौरान पसली में लगी चोट, अस्पताल में कराया गया भर्ती
प्रशांत किशोर को रैली के दौरान चोट लग गई है

प्रशांत किशोर को रैली के दौरान पसली में लगी चोट, अस्पताल में कराया गया भर्ती

लेखन आबिद खान
Jul 18, 2025
07:56 pm

क्या है खबर?

जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को बिहार में एक रैली के दौरान पसली में चोट लग गई है। यह हादसा आरा में जन सुराज के कार्यक्रम के दौरान हुआ। बताया जा रहा है कि रैली में भीड़ के बीच किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। कुछ रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि वे भीड़ की वजह से अपनी ही गाड़ी के दरवाजे के बीच दब गए। इलाज के लिए उन्हें पटना लाया जा रहा है।

घटना

सीने में दर्द के बाद अस्पताल ले जाए गए प्रशांत

न्यूज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रशांत आरा के वीर कुवर सिंह स्टेडियम में सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। वे मंच थे कि तभी अचानक उनके सीने में दर्द होने लगा। इस दौरान लोगों ने उन्हें पानी दिया। हालांकि, दर्द बढ़ता गया और प्रशांत को अस्पताल जाना पड़ा। डॉक्टरों ने बताया कि पसली में चोट लगने की वजह से प्रशांत को दर्द हुआ था। परेशानी के बाद प्रशांत ने कार्यक्रम बीच में ही स्थगित कर दिया।

ट्विटर पोस्ट

चोट लगने के बाद प्रशांत दर्द से कराहते नजर आए

हालत

अब कैसी है प्रशांत की हालत?

प्रशांत की हालत अब स्थिर है, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है। कुछ अन्य जांचें करवाने के लिए उन्हें पटना रेफर किया गया है। बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। प्रशांत ने राज्य की सभी सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इसके लिए वे लंबे समय से बिहार बदलाव यात्रा कर पूरे राज्य को कवर कर रहे हैं।