
त्रिकोणीय टी-20 सीरीज 2025: न्यूजीलैंड ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इस समय जारी त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हराया। हरारे स्टेडियम में हुए मुकाबले में जिम्बाब्वे ने वेस्ली मधेवेरे की पारी (36) की मदद से 20 ओवर में 120/7 का स्कोर बनाया। जवाब में कीवी टीम ने 13.5 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सीरीज में कीवी टीम की लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले उसने दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से हराया था।
जीत
इस तरह जीती न्यूजीलैंड की टीम
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला सही साबित हुआ और जिम्बाब्वे का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। मैट हेनरी ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को 5 रन पर टिम सेफर्ट (5) के रूप में पहला झटका लगा। हालांकि, इसके बाद रचिन रविंद्र (30), डेवेन कॉनवे (59*) और डेरिल मिचेल (26) ने पारी संभाली और आसान जीत दिला दी।
विकेट
हेनरी ने पूरे किए 200 टी-20 विकेट
हेनरी ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दौरान टी-20 क्रिकेट में 200 विकेट भी पूरे कर लिए। उन्होंने ब्रायन बेनेट (21), तशिंगा मुसिकिवा (4) और मुनयोंगा (13) को अपना शिकार बनाया। हेनरी ने टी-20 क्रिकेट के 164 मैचों में 200 विकेट पूरे किए हैं। उनकी औसत 22.80 और इकोनॉमी रेट 8.23 की रही है। हेनरी ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 4 बार 4 विकेट हॉल और एक बार 5 विकेट हॉल लिए हैं।
गेंदबाजी
ऐसी रही न्यूजीलैंड की गेंदबाजी
हेनरी के साथ न्यूजीलैंड के अन्य गेंदबाजों ने भी मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। जेकब डफी ने 3 ओवर में सिर्फ 17 रन खर्च किए और उनकी इकॉनमी रेट 5.70 की रही। एडम मिल्ने 4 ओवर में 30 रन खर्च करते हुए 1 सफलता हासिल की। कप्तान मिचेल सैंटनर ने 4 ओवर 4.50 की इकॉनमी रेट से सिर्फ 19 रन खर्च कर 1 विकेट अपने नाम किया। माइकल ब्रेसवेल और रविंद्र को भी 1-1 सफलता मिली।
पारी
कॉनवे ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जड़ा पहला अर्धशतक
कॉनवे ने 40 गेंदों का सामना किया और 59 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के निकले।उनकी स्ट्राइक रेट 147.50 की रही। उन्होंने 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 11वां और जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला अर्धशतक रहा। कॉनवे और रविंद्र के बीच तीसरे विकेट के लिए 44 गेंदों में 59 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद उन्होंने मिचेल के साथ 32 गेंदों में 58* रनों की साझेदारी निभाई।