
केंद्र सरकार का राज्यों को पत्र, कहा- नए साल पर पाबंदियां लगाने पर विचार करें
क्या है खबर?
देश में पहुंचे कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को देखते हुए केंद्र सरकार ने बचाव के लिए एहतियाती कदम उठाना शुरू कर दिया है।
इसको लेकर केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर महामारी के प्रसार को रोकने तथा नए स्ट्रेन से बचाव के लिए नए साल पर आवश्यक पाबंदियां लगाने पर विचार करने सुझाव दिया है।
केंद्र ने पाबंदियां लगाने का अंतिम निर्णय राज्य सरकारों पर ही छोड़ा है।
पृष्ठभूमि
भारत में 20 हुई वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित होने वालों की संख्या
यूनाइटेड किंगडम (UK) में मिले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को विशेषज्ञों ने 70 प्रतिशत अधिक संक्रामक बताया है। इसको देखते हुए सरकार ने गत 22 अगस्त की रात से UK से आने वाली सभी उड़ानों पर रोक लगा दी थी, लेकिन इसके बाद भी देश में नया स्ट्रेन पहुंच गया है।
UK से आए यात्रियों की जांच के बाद अब तक 20 लोगों को नए स्ट्रेन से संक्रमित पाया जा चुका है। इसने सरकार की चिंता बढ़ा दी है।
पत्र
संक्रमण से बचने के लिए है एहतियात बरतने की जरूरत- केंद्र
केंद्र के वरिष्ठ अधिकारी की ओर से राज्यों को लिखे पत्र में कहा गया है, 'देश में पिछले साढ़े तीन महीनों से सक्रिय मामलों में लगातार कमी आ रही है, लेकिन अमेरिका और यूरोप में संक्रमण के बढ़ते मामले देखकर अभी भी एहतियात बरतने की जरूरत है।'
पत्र में आगे लिखा गया है, 'नए साल और इससे जुड़े आयोजनों को देखते हुए संभावित 'सुपर स्प्रेडर' कार्यक्रम और जगहों को लेकर सावधानी बरतना बहुत अधिक आवश्यक है।'
निर्णय
स्थिति की समीक्षा करने के बाद करें पाबंदियों पर निर्णय
पत्र में यह भी कहा गया है कि सभी राज्य सरकार पहले अपने राज्य में कोरोना महामारी की स्थिति की समीक्षा करें और फिर उसके बाद 30, 31 दिसंबर और एक जनवरी को लेकर आवश्यक प्रतिबंध लगाने का निर्णय करें।
पत्र में कहा है कि नए साल पर कार्यक्रम और समारोह आयोजित होने से भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट सकती है। ऐसे में यह भीड़ राज्य में महामारी के तेजी से प्रसार का कारण बन सकती है।
जानकारी
वस्तुओं और लोगों के आवागमन पर नहीं होगी पाबंदी
केंद्र ने कहा गया है कि राज्य के अंदर और एक से दूसरे राज्य में वस्तुओं और लोगों के आवागमन पर कोई पाबंदी नहीं लगाई जाएगी। यह सुविधा पूर्व की भांति महामारी से बचाव के उपायों के पालन के साथ जारी रहेगी।
अन्य उपाय
UK से आए 140 यात्रियों का कराया जा रहा है जीनोम अनुक्रमण
केंद्र सरकार ने नए स्ट्रेन से संक्रमितों की पहचान के लिए UK से आए 140 यात्रियों का जीनोम अनुक्रमण शुरू कर दिया है।
इसी तरह 23 दिसंबर के बाद से संक्रमित पाए जाने वाले सभी लोगों का भी जीनोम अनुक्रमण कराने की योजना तैयार की है।
सरकार का प्रमुख उद्देश्य नए स्ट्रेन को अन्य लोगों के संपर्क में आने से रोकना है। ऐसा होने पर ही देश में नए स्ट्रेन को तेजी से फैलने से रोका जा सकता है।
पृष्ठभूमि
ये राज्य पहले ही लगा चुके हैं पाबंदियां
बता दें कि केंद्र सरकार के पत्र से पहले ही कई राज्य नए साल पर होने वाले आयोजनों पर पाबंदी लगा चुके हैं।
इनमें महाराष्ट्र सरकार ने रात्रकालीन कर्फ्यू लागू करने के साथ सभी आयोजनों पर रोक लगा दी है।
इसी तरह कर्नाटक सरकार ने पब, क्लब और रेस्टोरेंट्स में बड़े सेलिब्रेशन पर 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक रोक लगाई है। इनके अलावा तमिलनाडु, राजस्थान और ओडिशा सरकार के साथ देहरादून प्रशासन ने भी पाबंदियां लागू कर दी है।
संक्रमण
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 20,549 नए मामले सामने आए और 286 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,02,44,852 हो गई है। इनमें से 1,48,439 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2,62,272 हो गई है। देश में सितंबर के बाद से संक्रमण की रफ्तार धीमी हुई है।