सेहत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए रजनीकांत
सुपरस्टार रजनीकांत को ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव देखे जाने के बाद हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रजनीकांत बीते 10 दिनों से शहर में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। सेट पर कई लोगों के कोरोना संक्रमित होने के बाद रजनीकांत ने खुद को आइसोलेट कर लिया था। आज सुबह से उनके ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों की टीम उन पर नजर रख रही है।
आइसोलेशन में थे रजनीकांत
अपोलो अस्पताल की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव के अलावा उनमें किसी प्रकार का लक्षण नहीं है। यह ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। इससे पहले क्रू मेंबर्स के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद 22 दिसंबर को रजनीकांत का कोरोना वायरस टेस्ट किया गया था। उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन उन्हें आइसोलेट कर लगातार उनकी सेहत पर नजर रखी जा रही थी।
अन्नाथे फिल्म की शूटिंग कर रहे थे रजनीकांत
जानकारी के अनुसार, रजनीकांत 14 दिसंबर से हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में फिल्म 'अन्नाथे' की शूटिंग कररहे थे। इसी दौरान लगभग आधा दर्जन क्रू मेंबर्स में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गई। इसके चलते फिल्म की शूटिंग रोक दी गई थी और संक्रमितों के संपर्क में लोगों ने खुद को आइसोलेट कर लिया था। सिरुथई सिवा में बनने वाली इस फिल्म में रजनीकांत के साथ नयनतारा और कीर्ति सुरेश अहम अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी।
अस्पताल की तरफ से जारी बयान
कोरोना के कारण रोकनी पड़ी है कई फिल्मों की शूटिंग
कोरोना वायरस महामारी के चलते कई फिल्मों की शूटिंग पर असर पड़ा है। इसी महीने की शुुरुआत में बॉलीवुड स्टार वरुण धवन और नीतू कपूर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी थी। ये दोनों चंडीगढ़ में अनिल कपूर और कियारा आडवाणी के साथ फिल्म 'जुग जुग जियो' की शूटिंग कर रहे थे। उस वक्त फिल्म की शूटिंग कर रहे मनीष पॉल में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
देश में क्या है कोरोना महामारी की स्थिति?
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 23,067 नए मामले सामने आए और 336 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,01,46,845 हो गई है। इनमें से 1,47,092 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2,81,919 हो गई है। संक्रमितों की संख्या के लिहाज से भारत अमेरिका के बाद दुनिया का दूसरा सर्वाधिक देश बना हुआ है।