उत्तराखंड आने वालों की सीमा पर होगी कोरोना जांच, रिपोर्ट निगेटिव होने पर मिलेगा प्रवेश
उत्तराखंड की राजधारी देहरादून में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पुलिस ने सख्त कदम उठाया है। उत्तराखंड पुलिस ने बाहर से राज्य में आने वाले लोगों की सीमा पर स्थित चेक पोस्टों पर कोरोना जांच अनिवार्य कर दी है। लोगों को जांच का भुगतान खुद करना होगा। देहरादून के पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) अरुण मोहन जोशी ने रविवार को यह आदेश दिए हैं। ऐसे में अब उत्तराखंड आने वाले लोगों की समस्याएं बढ़ जाएंगी।
राज्य में प्रवेश करने पर होगा रैपिड एंटीजन टेस्ट
इंडिया टुडे के अनुसार DIG की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अन्य राज्यों, विशेषकर दिल्ली से आने वाले लोगों की अश्करोडी, कुल्हान और पास गेट बॉर्डर चेक पोस्टों पर जांच की जाएगी। इस दौरान सभी के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जाएंगे और रिपोर्ट निगेटिव आने पर राज्य में प्रवेश दिया जाएगा। आदेश में चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों को राज्य में प्रवेश लेने वाले सभी यात्रियों को पूरा विवरण दर्ज करने के भी निर्देश दिए हैं।
देहरादून में फिर से लागू हुई साप्ताहिक बंदी
देहरादून में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन ने शहर के बाजारों में रविवार से साप्ताहिक बंदी को फिर से लागू कर दिया है। ऐसे में अब प्रत्येक शनिवार और रविवार को आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानों को छोड़कर बाजार बंद रहेंगे। ऐसे में रविवार को राजधानी के बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। बता दें कि जिला प्रशासन ने पहले भी साप्ताहिक बंदी लागू की थी, लेकिन त्योहार और शादियों के चलते पिछले महीने उसे हटा दिया गया था।
हरिद्वार में श्रद्धालुओं को नहीं दिया जा रहा है प्रवेश
हरिद्वार प्रशासन की ओर से गंगा में कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर रोक लगाए जाने के बाद जिले की सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। अन्य राज्यों से आने वालों वाहनों को सीमा से लौटाया जा रहा है। रविवार को करीब ढाई हजार वाहनों को वापस भेजा गया। इस दौरान यात्रियों की पुलिस से नोकझोंक हुई। इससे कई जगह जाम के हालात भी बन गए। शहर में लोगों के प्रवेश पर सोमवार तक रोक जारी रहेगी।
गहन जांच के बाद ही स्थानीय लोगों को दिया जा रहा है प्रवेश
पुलिस अधीक्षक सेंथिल अवूदेई कृष्णराज ने बताया स्थानीय निवासियों और जरूरी काम से आने वाले राज्य के लोगों को गहन जांच के बाद ही शहर में प्रवेश दिया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से विभिन्न जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है।
सरकार ने सितंबर में भी अनिवार्य किया था कोरोना टेस्ट
उत्तराखंड सरकार ने सितंबर में भी राज्य में प्रवेश करने वाले लोगों के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य किया था। उस दौरान 72 घंटे पुरानी कोरोना निगेटिव की रिपोर्ट लाने या फिर तत्काल जांच के बाद ही लोगों को राज्य में प्रवेश दिया जा रहा था। हालांकि, अक्टूबर में संक्रमण के मामलों में कमी आने और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सरकार ने उस पाबंदी को हटा दिया था, लेकिन अब पुलिस ने उसे फिर से लागू कर दिया है।
उत्तराखंड और देहरादून में यह है संक्रमण की स्थिति
उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 73,951 पर पहुंच गई है। इनमें से अब तक 1,214 मरीजों की मौत हो चुकी है और 67,197 मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा वर्तमान में 5,540 सक्रिय मामले हैं। इसी तरह राजधानी देहरादून में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,042 पर पहुंच गई है और इनमें से 671 मरीजों की मौत हो चुकी है। अब तक 18,681 मरीज ठीक हो चुके हैं और 1,611 सक्रिय मामले हैं।