कपड़े सैनिटाइज करेगी LG की यह खास 'अलमारी', कीमत 1.6 लाख रुपये
शायद ही 2020 से पहले किसी ने कपड़ों के सैनिटाइजर का नाम सुना हो, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते अब कपड़ों को सैनिटाइज करने वाला डिवाइस लॉन्च किया गया है। इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी LG आपके कपड़ों के लिए अलमारी जैसा दिखने वाला खास सैनिटाइजेशन डिवाइस लेकर आई है। कंपनी का नया डिवाइस यह तय करेगा कि बार-बार हाथों और घरों को सैनिटाइज करने वाले लोगों के कपड़े भी सैनिटाइज हों और उनपर खतरनाक वायरस ना रह जाएं।
वाई-फाई कनेक्टिविटी वाला स्मार्ट डिवाइस
LG इंडिया की ओर से भारत में लॉन्च किए गए सैनिटाइजिंग डिवाइस का नाम LG स्टाइलर (Styler) रखा गया है। यह डिवाइस कपड़ों को सैनिटाइज, स्टीम और वायरस-फ्री करता है। कंपनी का कहना है कि डिवाइस की मदद से कपड़ों की सिलवटें भी कम हो जाती हैं, यानी कि बार-बार कपड़े ड्राई-क्लीन करवाने या फिर आयरन करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। LG स्टाइलर एक स्मार्ट डिवाइस है और वाई-फाई कनेक्टिविटी ऑफर करता है।
कंपनी की खास ThinQ टेक्नोलॉजी
LG स्टाइलर कंपनी की खास ट्रूस्टीम (TrueSteam) टेक्नोलॉजी के साथ आता है और कंपनी इसके साथ 99.9 प्रतिशत वायरस, बैक्टीरिया और एलर्जी खत्म करने का दावा कर रही है। इसमें मिलने वाली थिंक्यू (ThinQ) टेक्नोलॉजी के साथ इसे दूर से कंट्रोल किया जाता है। LG का कहना है कि यूजर्स सैनिटाइजेशन प्रोग्राम चुनने के बाद खर्च हुई बिजली पर भी नजर रख सकते हैं और करीब 20 प्रोग्राम्स अलग-अलग कपड़ों के लिए डाउनलोड किए जा सकते हैं।
कम से कम 20 मिनट का साइकल
एक बार सारी सेटिंग्स करते ही सैनिटाइजेशन होने और कपड़ों के बाहर आने का इंतजार शुरू हो जाता है। आपके कपड़े का मटीरियल और साइकल के हिसाब से 20 मिनट से 150 मिनट तक का वक्त लग सकता है। रिफ्रेश साइकल जहां 20 से 67 मिनट लेता है, वहीं सैनिटाइजेशन साइकल में 88 से 103 मिनट का वक्त लग सकता है। इसी तरह जेंटल ड्राई में 58 से 150 मिनट तक लग सकते हैं।
कैसे काम करता है LG स्टाइलर?
डिवाइस के काम करने का तरीका और इसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है। आपको कपड़े स्टाइलर में रखने हैं और चुनना है कि उनका मैटीरियल क्या है। आप कॉटन, पॉलिएस्टर, नायलॉन, डेनिम जैसे ढेरों विकल्पों में से चुन सकते हैं। इसके बाद आप रिफ्रेश, सैनिटाइज और जेंटल ड्राई में से साइकल चुन सकते हैं। स्टाइलर में तीन हैंगर और एक पैंट के साथ एक बार में चार कपड़ों का स्पेस मिलता है।
भारत में इतनी है कीमत
LG स्टाइलर को कंपनी प्रीमियम प्राइस पॉइंट पर लेकर आई है और भारत में इसकी कीमत एक लाख 60 हजार रुपये रखी गई है। इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन LG ब्रैंड स्टोर्स और कंपनी पार्टनर्स से खरीदा जा सकेगा।