Page Loader
कोरोना महामारी पर समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री ने 4 दिसंबर को बुलाई सर्वदलीय बैठक

कोरोना महामारी पर समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री ने 4 दिसंबर को बुलाई सर्वदलीय बैठक

Nov 30, 2020
05:43 pm

क्या है खबर?

दीवाली के बाद से देश के उत्तरी और मध्य राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। इसको देखते हुए राज्यों ने सख्ती भी बरतना शुरू कर दिया है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में फैली महामारी की समीक्षा के लिए आगामी 4 दिसंबर को ऑनलाइन सर्वदलीय बैठक बुलाई है। संसदीय कार्य मंत्रालय ने सभी दलों के नेताओं को निमंत्रण भेज भी भेज दिया है। कोरोना काल में यह दूसरी सर्वदलीय बैठक होगी।

जिम्मेदारी

संसदीय कार्य मंत्रालय को सौंपी समन्वय की जिम्मेदारी

NDTV के अनुसार प्रधानमंत्री ने शुक्रवार सुबह 10:30 पर होने वाली इस बैठक में दोनों सदनों में पार्टियों के नेताओं की उपस्थिति की सुनिश्चित कराने के लिए संसदीय कार्य मंत्रालय को समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी है। इस बैठक में क्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सहित सरकार के शीर्ष मंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद है। इसी तरह संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी और मंत्रालय के राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी बैठक में शामिल होंगे।

कारण

इसलिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है सर्वदलीय बैठक

प्रधानमंत्री मोदी की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसके पीछे कारण यह है कि प्रधानमंत्री ने हाल ही में अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे की दवा कंपनियों का दौरा कर कोरोना वैक्सीन के विकास के लिए हो रहे कार्य की समीक्षा की थी। ऐसे में प्रधानमंत्री बैठक में वैक्सीन को लेकर कोई बड़ी जानकारी दे सकते हैं। इसी तरह शीतकालीन सत्र को बजट सत्र से मिलाने पर भी चर्चा की जा सकती है।

बैठक

प्रधानमंत्री ने कोरोना वैक्सीन बनाने वाली तीन कंपनियों के साथ की बैठक

प्रधानमंत्री ने सोमवार को कोरोना वैक्सीन बनाने वाली पुणे की जेनोवा बायोफार्मास्‍यूटिकल्‍स, डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज लिमिटेड हैदराबाद और बायोलॉजिकल ई लिमिटेड हैदाराबाद के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें बेहतर वैक्सीन के विकास और उसके उत्पादन को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान प्रधानमंत्री ने टीम के सभी सदस्यों से वैक्सीन तैयार होने के बाद देश के प्रत्येक व्यक्ति तक उसे पहुंचाने के लिए वितरण प्रक्रिया और कोल्ड चैन के संबंध में सुझाव भी मांगे।

जानकारी

प्रधानमंत्री ने की लोगों तक वैक्सीन की जानकारी पहुंचाने की अपील

प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में दवा कंपिनयों के सदस्यों से आम जनता तक वैक्सीन के बारे में सरल भाषा में जानकारी उपलब्ध कराने की अपील की। उन्होंने कहा लोगों को वैक्सीन के प्रभावों और उससे जुड़े सभी मामलों की जानकारी आवश्यक रूप से मिलनी चाहिए।

संक्रमण

भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति

बता दें कि भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 94 लाख से पार हो गई है। देश में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 38,772 नए मामले सामने आए और 443 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 94,31,691 हो गई है, वहीं 1,37,139 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4,46,952 हो गई है।