कोरोना वायरस: सिंगापुर ने जारी की नए स्ट्रेन के बच्चों को ज्यादा प्रभावित करने की चेतावनी
सिंगापुर ने भारत में पाए गए कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन्स जैसे स्ट्रेन के बच्चों को ज्यादा प्रभावित करने को लेकर चेतावनी जारी की है और बुधवार से स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। देश में बुधवार से सभी प्राथमिक, माध्यमिक और जूनियर स्कूल बंद रहेंगे और 28 मई को यह सेशन खत्म होने तक उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई करानी होगी। बता दें कि मामले बढ़ने के बाद सरकार पिछले कुछ समय से पाबंदियां कड़ी कर रही है।
सिंगापुर में रविवार को सामने आए रिकॉर्ड दैनिक मामले
सिंगापुर सरकार ने यह ऐलान रविवार को देश में स्थानीय ट्रांसमिशन के जरिए फैले कोरोना संक्रमण के 38 मामले सामने आने के बाद किया। यह पिछले आठ महीने में एक दिन में सामने आए सबसे अधिक नए मामले हैं। इन संक्रमितों में एक ट्यूशन सेंटर जाने वाले कुछ बच्चे भी शामिल रहे। इसी आधार पर देश की सरकार ने नए स्ट्रेन्स से बच्चों के भी प्रभावित होने की बात कही है।
स्वास्थ्य मंत्री बोले- बच्चों को अधिक संक्रमित कर रहा भारत में पाया गया स्ट्रेन
सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ऑन्ग ये कुंग ने मंत्रालय के मेडिकल डायरेक्टर केनेथ मैक के साथ हुई एक बातचीत का हवाला देते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत में पाया गया B.1.617 स्ट्रेन बच्चों को ज्यादा प्रभावित करता हुआ प्रतीत हो रहा है। वहीं शिक्षा मंत्री चान चुन सिंग ने कहा, "इनमें से कुछ म्यूटेशन अधिक घातक हैं और वे बच्चों पर भी हमला कर रहे हैं। यह हम सभी के लिए चिंता का विषय है।"
किसी बच्चे को नहीं हुई गंभीर बीमारी- सिंग
सिंग ने कहा कि नए स्ट्रेन से संक्रमित हुए बच्चों में से कोई भी गंभीर रूप से बीमार नहीं हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार 16 साल से कम उम्र के बच्चों को वैक्सीन लगाने की योजना पर भी विचार कर रही है।
सिंगापुर में क्या है कोरोना वायरस महामारी की स्थिति?
लगभग 57 लाख की आबादी वाले सिंगापुर में अब तक 61,000 से अधिक लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 31 लोगों की मौत हुई है। पिछले साल देश को गंभीर स्थिति का सामना करना पड़ा था, लेकिन पिछले आठ महीने से स्थिति ठीक थी। अब मामले फिर से बढ़ने लगे हैं जिसके बाद सरकार ने दो से अधिक लोगों के इकट्ठे होने, रेस्टोरेंट्स में बैठकर खाने और जिम बंद करने समेत कई पाबंदियां लगाई हैं।
दुनियाभर में क्या है महामारी की स्थिति?
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 16.31 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 33.80 लाख लोगों की मौत हुई है। सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में 3.29 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 5.86 लाख लोगों की मौत हुई है। भारत में लगभग 2.50 करोड़ संक्रमितों में से 2.74 लाख की मौत हुई है। तीसरे सबसे अधिक प्रभावित देश ब्राजील में 1.56 करोड़ संक्रमितों में से 4.36 लाख मरीजों की मौत हुई है।