प्रधानमंत्री ने रद्द किया कल का बंगाल का चुनावी कार्यक्रम, कोरोना वायरस पर उच्च-स्तरीय बैठक करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल के पश्चिम बंगाल के अपनी सभी चुनावी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और इसकी जगह वह कोरोना वायरस महामारी की स्थिति की समीक्षा करने के लिए बैठक करेंगे। ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा, 'कल मैं कोविड-19 की मौजूदा स्थिति की समीक्षा करने के लिए उच्च-स्तरीय बैठकें करूंगा। इसी कारण मैं पश्चिम बंगाल नहीं जाऊंगा।' यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री ने महामारी के कारण अपना चुनावी कार्यक्रम रद्द किया है।
महामारी के बीच रैली करने के लिए हो रही थी प्रधानमंत्री की आलोचना
बता दें कि देशभर और बंगाल में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड मामले सामने आने के बाद चुनावी कार्यक्रम और रैलियां जारी रखने के लिए प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी भाजपा को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। एक रैली में तो प्रधानमंत्री बड़ी भीड़ के इकट्ठा होने की शेखी मारते हुए भी नजर आए थे। कल भी उन्हें बंगाल में चार रैलियों को संबोधित करना था, लेकिन अब उन्होंने इन्हें रद्द कर दिया है।
भाजपा और तृणमूल ने छोटी की अपनी रैलियां, राहुल ने रद्द
रैलियों को लेकर इस आलोचना के कारण भाजपा अपनी रैलियों में लोगों की संख्या को 500 तक सीमित कर चुकी है। इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस भी अपनी रैलियों को छोटी करने का ऐलान कर चुकी है। राहुल गांधी भी अपनी रैली रद्द कर चुके हैं।
बंगाल में क्या है कोरोना संक्रमण की स्थिति?
विधानसभा चुनाव के बीच पश्चिम बंगाल कोरोना वायरस महामारी की दूसरी और अधिक खतरनाक लहर का सामना कर रहा है। बुधवार को यहां 10,784 नए मामले सामने आए जो अब तक एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले हैं। राज्य में अभी तक 6,88,956 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है जिनमें से 10,710 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या 63,496 है।
रैलियों के बीच एक महीने में 1,500 प्रतिशत बढ़े सक्रिय मामले
संक्रमण में वृद्धि के बावजूद रैलियां जारी रखने का बंगाल में क्या असर हुआ है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 20 मार्च से 20 अप्रैल के बीच राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या में रिकॉर्ड 1,500 प्रतिशत वृद्धि हुई। यहां 20 मार्च को राज्य में 3,000 से कुछ अधिक सक्रिय मामले थे, वहीं 20 अप्रैल को इनकी संख्या बढ़कर 53,418 हो गई। लगभग हर जिले में प्रचार के साथ मामलों में वृद्धि देखने को मिली।
देश में क्या है कोरोना वायरस महामारी की स्थिति?
पूरे देश की बात करें तो बीते दिन देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमण के 3,14,835 नए मामले सामने आए और 2,104 मरीजों की मौत हुई। ये देश में एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले और मौतें हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,59,30,965 हो गई है। इनमें से 1,84,657 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या 22 लाख के आंकड़े को पार करके 22,91,428 हो गई है।