ग्रामीणों ने रोकी मनोज बाजपेयी की फिल्म की शूटिंग, जताया विरोध
पिछले काफी समय से कोरोना महामारी के कारण कई फिल्मों की शूटिंग रुकी हुई थी। अब धीरे-धीरे शूटिंग दोबारा शुरू हो रही है। अभिनेता मनोज बाजपेयी भी अपनी एक फिल्म की शूटिंग करने उत्तराखंड पहुंचे थे, लेकिन ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया, जिसके बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई। ग्रामीणों के मुताबिक मुश्किल से कोरोना का संकट छट रहा है। ऐसे में वे नहीं चाहते कि दोबारा इलाके में महामारी पैर पसारे। आइए जानते हैं पूरी खबर।
नैनीताल के एक गांव में शूटिंग करने पहुंचे थे मनोज
कोरोना की दूसरी लहर ने इस बार कई राज्यों पर अपना असर दिखाया। ऐसे में अब हर तरफ लोगों में महामारी को लेकर खौफ देखने को मिल रहा है। दूसरी लहर की मार देखने के बाद अब लोग इसे गंभीरता से लेते और सावधानी बरतते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में नैनीताल के रामगढ़ ब्लॉक के सोनापानी गांव मनोज बाजपेयी फिल्म की शूटिंग रोक दी गई। मनोज यहां निर्देशक राम रेड्डी की एक फिल्म की शूटिंग करने पहुंचे थे।
जानिए क्या कह रहे हैं ग्रामीण
Zee न्यूज के मुताबिक ग्रामीणों का कहना है कि जब लॉकडाउन लगा हुआ है तो शूटिंग की इजाजत कैसे दी जा सकती है। वहां शूटिंग करना कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन है। उनका कहना है कि अगर फिल्म की टीम का एक भी सदस्य कोविड पॉजिटिव होता है तो गांव में फिर कोरोना फैल सकता है। गांव के अधिकांश युवा होटलों में काम करते हैं। ऐसे में यदि कोई संक्रमित हो गया तो इलाके में दोबारा कोरोना का खतरा बढ़ जाएगा।
वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' को लेकर सुर्खियों में हैं मनोज बाजपेयी
दर्शकों को फिलहाल मनोज की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' का बेसब्री से इंतजार है। उनकी यह सीरीज 4 जून को रिलीज होने वाली है। मनोज जल्द ही फिल्म 'डायल 100' में नजर आएंगे। इसमें उनके साथ साक्षी तंवर और नीना गुप्ता भी मुख्य भूमिका निभाएंगी। इसके अलावा वह मलयालम फिल्म 'कुरूप' को लेकर सुर्खियों में हैं। मनोज निर्देशक कन्नू बहल की फिल्म 'डिस्पैच' में भी एक अहम भूमिका निभाने वाले हैं।
देश में कैसे हैं कोरोना के मौजूदा हालात?
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,73,790 नए मामले सामने आए और 3,617 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,77,29,247 हो गई है और इनमें से 3,22,512 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। देश में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में अब तक 56,92,920 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 93,198 लोगों की मौत हुई है।