INX मीडिया केस: CBI ने दाखिल की चार्जशीट, चिदंबरम का नाम आरोपियों में शामिल
शुक्रवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने INX मीडिया केस में अपनी चार्जशीट दाखिल की। दिल्ली की स्पेशल CBI कोर्ट में दायर की गई इस चार्जशीट में कांग्रेस नेता पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम समेत कुल 14 लोगों को आरोपी बनाया गया है। आरोपियों में पीटर और इंद्राणी मुखर्जी का नाम भी शामिल है। CBI कोर्ट सोमवार को इस पर सुनवाई करेगी। बता दें कि चिदंबरम इसी मामले में 5 सितंबर से तिहाड़ जेल में बंद हैं।
मई 2017 में CBI ने दायर की थी FIR
INX मीडिया केस में CBI ने 15 मई 2017 को FIR दर्ज थी और मामले में ये उसकी पहली चार्जशीट है। चिदंबरम के खिलाफ भी किसी मामले में पहली बार कोई चार्जशीट दाखिल की गई है। चार्जशीट में चिदंबरम पर पीटर और इंद्राणी मुखर्जी के मीडिया समूह INX मीडिया को नियमों के खिलाफ विदेशी फंड हासिल करने के लिए FIPB की मंजूरी दिलाने के लिए वित्त मंत्री के तौर पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।
चार्जशीट में चार FIPB अधिकारियों को भी नाम
मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने ये भी बताया कि चार्जशीट में कम से कम चार FIPB अधिकारियों को भी आरोपी बनाया गया है। लेकिन CBI ने उनके नामों का खुलासा अभी तक नहीं किया है।
कार्ति ने कहा, कानूनी तरीके से निपटेंगे
चार्जशीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने ये केवल उनके पिता की 60 दिन की कस्टडी की समयसीमा को ध्यान में रखते हुए किया गया है। 'हिंदुस्तान टाइम्स' से उन्होंने कहा, "मैंने अभी इसे पढ़ा नहीं है... हम कानूनी प्रक्रिया के तहत इससे निपटेंगे और निर्दोष साबित होंगे। ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि शुद्ध राजनीति की इस लड़ाई में सिविल सेवा के अधिकारियों और सहयोगियों को खींचा गया है।"
कल 24 अक्टूबर तक बढ़ाई गई थी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत
चिदंबरम के खिलाफ चार्जशीट ऐसे समय पर दायर की गई है जब एक दिन पहले ही स्पेशल CBI कोर्ट ने चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 24 अक्टूबर तक बढ़ा दी थी और प्रवर्तन निदेशालय (ED) को तिहाड़ जेल में उनसे पूछताछ करने की इजाजत दी थी।
क्या है INX मीडिया केस?
मामला 2007-08 का है, जब चिदंबरम तत्कालीन UPA सरकार में वित्त मंत्री थे। तब FIPB की रोक के बावजूद पीटर मुखर्जी और इंद्राणी मुखर्जी की कंपनी INX मीडिया प्राइवेट मीडिया लिमिटेड ने विदेशों से 305 करोड़ रुपये का फंड लिया था। FIPB ने कंपनी को केवल 4.62 करोड़ रुपये प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) लेने की अनुमति दी थी। उसके आदेश के उल्लंघन के लिए मई 2008 में FIPB ने INX मीडिया से सफाई मांगी।
कार्ति चिदंबरम पर मामले में रिश्वत लेने का आरोप
आरोप है कि FIPB के इस आदेश के बाद INX मीडिया मदद के लिए चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के पास पहुंची और उसने उनकी पहुंच का इस्तेमाल FIPB अधिकारियों को प्रभावित करने के लिए करने को कहा। CBI के आरोपों के अनुसार, इसके बाद FIPB ने मामले की जांच करने के बजाय INX मीडिया को फायदा पहुंचाना शुरू कर दिया। कार्ति पर मामले में रिश्वत लेकर INX मीडिया की मदद करने का आरोप है।
CBI और ED दोनों में चल रहा चिदंबरम पर मामला
मामले में चिदंबरम पर CBI और प्रवर्तन निदेशालय (ED) में अलग-अलग जांच चल रही हैं। CBI ने अपने मामले में चिदंबरम को 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था और 5 सितंबर तक वह उसकी कस्टडी में रहे। 5 सितंबर से वह न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं और 17 अक्टूबर को उनकी न्यायिक हिरासत खत्म हो रही है। वहीं ED ने मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशी फंडिंग से संबंधित अपने मामले में चिदंबरम को बुधवार को गिरफ्तार किया है।