INX मीडिया केस: चिदंबरम की सारी कोशिशें नाकाम, CBI ने घर से किया गिरफ्तार
INX मीडिया केस में गिरफ्तारी से बचने की कांग्रेस नेता पी चिंदबरम की सारी कोशिशें आखिरकार नाकाम रहीं। 24 घंटे में चौथी बार चिदंबरम के घर पहुंची केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) की टीम ने उन्हें गिरफ्तार किया और CBI मुख्यालय ले गई। इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत की याचिका खारिज होने के बाद पिछले 24 घंटे से गायब चल रहे चिदंबरम देर शाम अचानक कांग्रेस के नई दिल्ली स्थित मुख्यालय पहुंचे थे।
कांग्रेस मुख्यालय पर चिदंबरम ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए चिदंबरम ने कहा था कि लोकतंत्र का आधार स्वतंत्रता है और उनसे जीवन और स्वतंत्रता के बीच चुनने को पूछा जाता है तो वह स्वतंत्रता चुनेंगे। उन्होंने कहा, "पिछले 24 घंटे में काफी कुछ हुआ है... INX मीडिया केस में मुझ पर या मेरे किसी परिवार के सदस्य पर अपराध करने का आरोप नहीं लगा है। ED और CBI ने मामले में किसी कोर्ट के सामने कोई चार्जशीट दायर नहीं की है।"
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद घर लौट गए थे चिदंबरम
चिदंबरम ने आगे कहा, "मैं हैरान रह गया कि मुझ पर कानून से छिपने का आरोप लगाया जा रहा है। इसके विपरीत मैं कानून से संरक्षण मांग रहा था। मेरे वकीलों ने बताया कि मामले पर शुक्रवार को सुनवाई होगी। मैं सुप्रीम कोर्ट के आदेश के सामने झुकता हूं। जांच एजेंसियां कानून का भेदभावपूर्ण तरीके से इस्तेमाल कर रही हैं, इसके बावजूद में कानून का सम्मान करता हूं।" बयान जारी करने के बाद चिदंबरम कांग्रेस मुख्यालय से चले गए।
चिदंबरम के सामने आने के बाद घर पहुंची थीं CBI और ED की टीमें
चिदंबरम के सामने आने और घर वापस जाने की सूचना मिलते ही CBI और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीमें उनके घर पहुंच गईं। CBI के एक अधिकारी ने गेट के ऊपर से कूदकर घर में प्रवेश किया, जिसके बाद बाकी टीमें अंदर दाखिल हुई।
क्या है INX मीडिया केस?
INX मीडिया केस में चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम पर पीटर और इंद्राणी मुखर्जी की कंपनी INX मीडिया प्राइवेट लिमिटेड से रिश्वत लेने का आरोप है। आरोपों के अनुसार, 305 करोड़ रुपये का विदेशी फंड लेने की अनुमति दिलाने के लिए उन्होंने 2007 में कंपनी से ये रिश्वत ली थी। तब चिदंबरम UPA सरकार में वित्त मंत्री थे और उन पर आरोप है कि कंपनी को नियमों के विपरीत सरकारी अनुमति दिलाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी।
शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में होनी है चिदंबरम की याचिका पर सुनवाई
मामले में गिरफ्तारी बचने के लिए चिदंबरम ने दिल्ली हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने मंगलवार को खारिज कर दिया। गिरफ्तारी की तलवार के बीच चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की और आज पूरे दिन उनके वकील तत्काल सुनवाई के लिए संघर्ष करते रहे। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली और सुप्रीम कोर्ट उनकी याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करेगी। अब उन्हें याचिका पर सुनवाई से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है।