चिदंबरम पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, अग्रिम जमानत की याचिका खारिज, जानें क्या है मामला
दिल्ली हाई कोर्ट ने आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम की अग्रिम जमानत की अर्जी को खारिज कर दिया। अग्रिम जमानत गिरफ्तारी से सुरक्षा प्रदान करती है। इसके बाद INX मीडिया केस में उनकी गिरफ्तारी की संभावना बढ़ गई है। वित्त मंत्री के तौर पर चिंदबरम के कार्यकाल के दौरान के इस मामले में उनसे कई बार पूछताछ भी हो चुकी है। हालांकि, हाई कोर्ट से निराशा हाथ लगने के बाद चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है।
क्या है INX मीडिया केस?
INX मीडिया केस में चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम पर टेलीविजन कंपनी INX मीडिया से रिश्वत लेने का आरोप है। आरोपों के अनुसार, 305 करोड़ रुपये का विदेशी फंड लेने की अनुमति दिलाने के लिए उन्होंने 2007 में कंपनी से ये रिश्वत ली थी। कार्ति के पिता चिदंबरम उस समय UPA सरकार में वित्त मंत्री थे। प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) मामले की जांच कर रही है।
चिदंबरम पर आरोप, अनुमति दिलाने में रहा अहम योगदान
चिदंबरम पर आरोप है कि INX मीडिया को विदेश से फंड हासिल करने के लिए सरकारी अनुमति दिलाने में उनका अहम योगदान था। हालांकि, चिदंबरम आरोपों से इनकार करते रहे हैं। उनका कहना है कि राजनीतिक कारणों से भाजपा की केंद्र सरकार उन्हें निशाना बना रही है। बता दें कि इसके अलावा चिदंबरम पर 3,500 करोड़ रुपये के एयरसेल-मैक्सिस समझौते मामले में भी आरोप है। इस समझौते के समय भी वह वित्त मंत्री थे।
पीटर और इंद्राणी मुखर्जी भी लगा चुके हैं चिदंबरम पर आरोप
जिस समय का ये मामला है, तब पीटर मुखर्जी और उनकी पत्नी इंद्राणी मुखर्जी इसके मालिक थे। पीटर और इंद्राणी दोनों अभी अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के आरोप में जेल में बंद है। उन्होंने मामले में जो रिश्वत दी, उससे चिदंबरम और कार्ति को जोड़ते हुए कई आरोप लगाए थे। मामले में कार्ति को गिरफ्तार भी किया गया था और वह 23 दिन पुलिस कस्टडी में रहे थे।
चिदंबरम ने की सुप्रीम कोर्ट में अपील
अब दिल्ली हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज होने के बाद चिदंबरम पर भी ये तलवार लटक रही है। हाई कोर्ट ने उनकी अर्जी खारिज करते हुए कहा, "प्रथमदृष्टया याचिकाकर्ता (चिदंबरम) पूरे घोटाले के केंद्र बिंदु हैं और उन्होंने जांच में सहयोग नहीं किया है।" हाई कोर्ट से अपील खारिज होने के बाद कपिल सिब्बल चिदंबरम से मिले, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दायर की गई है।