LOADING...
मशहूर पंजाबी गायक मनकीरत औलख को धमकी, लिखा- ले बेटे, अब तेरा टाइम आ गया
मनकीरत औलख को जान से मारने की धमकी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@mankirtaulakh)

मशहूर पंजाबी गायक मनकीरत औलख को धमकी, लिखा- ले बेटे, अब तेरा टाइम आ गया

Aug 21, 2025
04:33 pm

क्या है खबर?

हरियाणा के फतेहबाद में रहने वाले मशहूर पंजाबी गायक मनकीरत औलख एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वह अपने किसी नए गाने की वजह से नहीं, बल्कि उन्हें मिली धमकी को लेकर चर्चा में आए हैं। उन्हें कॉल और व्हॉट्सएप पर संदेश भेजकर धमकी दी गई है। गायक को एक विदेशी नंबर से मैसेज आया, जिसमें उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है।

धमकी

अब तैयारी कर ले बेटे- धमकी

धमकी भरे मैसेज में लिखा गया है, 'तैयारी कर ले बेटे, अब तुम्हारा समय आ गया है। चाहे तुम्हारी पत्नी हो या तुम्हारा बच्चा, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। हम तुम्हारा काम-तमाम करेंगे। ये मत सोचना कि हम मजाक कर रहे हैं या ये कोई प्रैंक है। अब तुम्हारा नंबर लगाना है बेटे। देख कैसे लगता है। देखते चल बेटे। अब तेरे साथ क्या-क्या होता है।' यह धमकी इटली के एक नंबर से व्हाट्सएप पर दी गई है।

मामला

मनकीरत को बंबीहा गैंग से भी मिल चुकी धमकी

पंजाब में गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद मनकीरत ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। तब उन्हें बंबीहा गैंग से धमकी मिली थी। 2022 में एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह भी दावा किया गया था कि मूसेवाला की हत्या में मनकीरत का हाथ है। इसके बाद मार्च, 2023 में पंजाब पुलिस ने बंबीहा गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया था और कहा था कि ये सभी मनकीरत को मारने की साजिश रच रहे थे।

कॉल

धमकाने वाले ने कॉल पर क्या कहा?

मनकीरत के करीबी सदस्य ने बताया कि पहले एक वॉयस कॉल आई थी। जब फोन आया तो मनकीरत की तरफ से पूछा गया कि आप कौन बोल रहे हैं। इस पर फोन करने वाले ने कहा, "मिलेंगे तो भाई बताएंगे कौन बोल रहे हैं। 2-4 दिन में मिलेंगे, तब आपको पता लग जाएगा।" जब पूछा गया कि कहां से बोल रहे हो? तो कहा, "हम कहीं से भी बोल सकते हैं। तुम्हारे फोन से भी। भाई, तैयारी कर ले।"

लोकप्रियता

पंजाबी इंडस्ट्री में मशहूर हैं मनकीरत

मनकीरत ने पंजाबी इंडस्ट्री में खूब नाम कमा लिया है। मनकीरत के प्रशंसक उन्हें मनी नाम से जानते हैं। मनकीरत के सबसे लोकप्रिय गानों में 'जुगाडी जट' और 'कुवारी' शामिल हैं। साल 2016 में पंजाबी फिल्म 'मैं तेरी तू मेरा के साथ' मनकीरत में बतौर गायक पंजाबी इंडस्ट्री में अपना पहला कदम रखा था। सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर मनकीरत को 60 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।