गणतंत्र दिवस पर भारत नहीं आएंगे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, निरस्त किया दौरा
यूनाइटेड किंगडम (UK) के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का इस महीने के आखिर में होने वाला भारत दौरा निरस्त हो गया है। UK सरकार ने देश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री के दौरे को निरस्त कर दिया है। UK के इस कदम से भारत सरकार द्वारा दोेनों देशों के बीच संबंधों को मजबूती दिए जाने को लेकर उठाए जा रहे प्रयासों को भी झटका लगा है।
प्रधानमंत्री जॉनसन ने मोदी से बात कर जताई असमर्थता
समाचार एजेंसी AFP ने UK प्रधानमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता के हवाले से बताया, 'UK के प्रधानमंत्री जॉनसन ने मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर वार्ता की थी। इस दौरान उन्होंने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इस महीने के अंत में भारत आने को लेकर असमर्थता जताई। उन्होंने प्रधामंत्री मोदी से कहा कि वह तय कार्यक्रम के अनुसार भारत आने में असमर्थ हैं।' उसके बाद उन्होंने अपने भारत दौरे को निरस्त करने की घोषणा कर दी।
भारत ने गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में किया था आमंत्रित
बता दें कि पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों को संबंधों को मजबूत बनाने के लिए प्रधानमंत्री जॉनसस ने फोन पर वार्ता कर उन्हें 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का निमंत्रण दिया था। कुछ दिन बाद UK सरकार ने निमंत्रण को स्वीकार करने की पुष्टि भी की थी। सरकार ने उनके स्वागत की तैयारी भी शुरू कर दी थी, लेकिन अब सभी तैयारियां धरी रह गई।
28 साल बाद गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होते UK के प्रधानमंत्री
यदि प्रधामंत्री जॉनसन अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होते तो ऐसा 28 सालों बाद होता। इससे पहले साल 1993 में ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री जॉन मेजर गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा बने थे, लेकिन जॉनसन का दौरा निरस्त होने से अब यह संभव नहीं हो पाएगा। बता दें कि भारत के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री जॉनसन ने कहा था कि वह अपनी आगामी भारत यात्रा को लेकर काफी आनंदित महसूस कर रहे हैं।
भारत और UK के बीच 8 जनवरी से फिर शुरू होगी उड़ान सेवा
कोरोना के नए स्ट्रेन से बचने के लिए सरकार ने गत 22 दिसंबर की रात से UK से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी थी, लेकिन उसके बाद भी यह स्ट्रेन भारत पहुंच गया। देश में अब तक 58 लोगों को इससे संक्रमित पाया जा चुका है। दूसरी ओर सरकार ने 8 जनवरी से UK के लिए फिर से उड़ान सेवा शुरू करने का निर्णय किया है। 27 जनवरी तक प्रत्येक सप्ताह केवल 15-15 उड़ानों का संचालन हो सकेगा।
UK में लॉकडाउन, यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने UK में हाहाकार मचा रखा है। पिछले एक सप्ताह में यहां 27,000 से अधिक लोगों के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इसी तरह पिछले सप्ताह संक्रमण से मरने वालों की संख्या में भी 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 27 लाख के पहुंच गई है और अब तक 75,431 लोगों की मौत हो चुकी है। UK सरकार ने देश में फिर से लॉकडाउन लागू कर दिया।