फाफ डु प्लेसिस ने छोड़ी दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम की कप्तानी
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने टेस्ट और टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ दी है। उन्होंने यह घोषणा ऐसे समय में की है जब ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ में एक सप्ताह से भी कम समय बचा है। फाफ ने कहा की टीम को नए नेतृत्व की जरूरत है। याद दिला दें कि इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज़ में उनकी जगह क्विंटन डी कॉक को टीम का कप्तान बनाया गया था।
फाफ डु प्लेसिस ने कही यह बात
अपने फैसले के बारे में बताते हुए फाफ ने कहा, "मैं बाकी सीजन के लिए टेस्ट और टी-20 वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी करना चाहता था, लेकिन कई बार एक लीडर को अपने से आगे सोचना चाहिए।"
क्विंटन डी कॉक बन सकते हैं अगले कप्तान
माना जा रहा है कि फाफ की जगह क्विंटन की टीम की कमान सौंपी जा सकती है। इसके साथ ही क्विंटन तीनों फॉर्मेट में टीम के कप्तान बन जाएंगे। क्विंटन की कप्तानी में टीम इंग्लैंड के साथ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज ड्रॉ कराने में कामयाब रही थी, लेकिन टेस्ट में उसे 1-3 और टी-20 सीरीज में 1-2 से हार का सामना पड़ा था। आखिरी टी-20 में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया था।
तीनों फॉर्मेट के लिए उपलब्ध रहेंगे फाफ
फाफ ने कहा, "दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट को नये नेतृत्व और नई रणनीति की जरूरत है। मैं तीनों फॉर्मेट में खेलने के लिए तैयार हूं और समय-समय पर नए कप्तान से ज्ञान बांटता रहूंगा।"
फाफ के लिए खराब रहा था पिछला साल
पिछले काफी समय से फाफ की कप्तानी पर सवाल उठ रहे थे। साथ ही उनका प्रदर्शन भी बेहद निराशाजनक रहा था। पिछले 14 पारियों में उन्होंने महज 20.92 की औसत से रन बनाए हैं। हालांकि, उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन लगातार खराब प्रदर्शन ने उन्हें इस फैसले पर विचार करने के लिए मजबूर कर दिया। बीता साल फाफ के साथ-साथ टीम के लिए भी खराब रहा था।
वर्ल्ड कप में टीम जीत पाई केवल तीन मैच
पिछले साल हुए वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था। फाफ की कप्तानी में टीम केवल तीन मैच जीत सकी और पांच में उसे हार का सामना करना पड़ा था।
फाफ की कप्तानी में 69 मैच जीती है दक्षिण अफ्रीका की टीम
पिछले कुछ समय से भले ही भाग्य फाफ का साथ नहीं दे रहा है, लेकिन कप्तान रहते हुए उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी टीम को नई ऊंचाई पर पहुंचाया है। उनकी कप्तानी में ही में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को अपने घर और ऑस्ट्रेलिया में एकदिवसीय और टेस्ट सीरीज में धूल चटाई थी। उनके कप्तान रहते हुए दक्षिण अफ्रीका को सभी फॉर्मेट में 69 मैचों में जीत और 38 में हार का सामना करना पड़ा और तीन मैच ड्रॉ हुए।