ओमिक्रॉन के कारण किन-किन बड़े शहरों में लगाई गईं पाबंदियां?
हर दिन के साथ देश में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले बढ़ते जा रहे हैं और इसी के साथ तीसरी लहर आने की आशंका भी बढ़ती जा रही है। केंद्र और राज्यों की सरकारें इस लहर को रोकने के प्रयासों में लगी हुई हैं और पाबंदियों का दौर एक बार फिर से लौट आया है। पाबंदियों की शुरूआत शहरों से की गई है। आइए जानते हैं कि ओमिक्रॉन के कारण किन-किन बड़े शहरों में पाबंदियां लगाई गई हैं।
दिल्ली में क्रिसमस और नए साल के जश्न पर लगाई गई पाबंदी
ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए दिल्ली में क्रिसमस और नए साल के कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है। जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस को इस आदेश को सख्ती से लागू करने की जिम्मेदारी दी गई है। सरकार ने रेस्टोरेंट्स, बार और ऑडिटोरियम को भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करने को कहा है, वहीं शादियों में अधिकतम 200 लोगों को शामिल होने की इजाजत दी गई है। लोगों को कोविड संबंधी नियमों का पालन करने को कहा गया है।
मुंबई में 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में ओमिक्रॉन के कारण दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की धारा 144 लगाई गई है जो 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक लागू रहेगी। इसी दौरान क्रिसमस और नई साल की पूर्व संध्या पड़ेगा, यानि इस आदेश से इन दोनों से संबंधित सभी कार्यक्रम रद्द हो गए हैं। अन्य किसी कार्यक्रम में स्थल की क्षमता के 50 प्रतिशत लोग ही शामिल हो सकेंगे। कार्यक्रम के आयोजकों का पूरी तरह से वैक्सीनेटेड होना अनिवार्य होगा।
बेंगलुरू में आधी क्षमता के साथ ही हो सकेंगे नई साल के कार्यक्रम
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में भी ओमिक्रॉन के कारण कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं। शहर में नई साल के कार्यक्रमों को पूरी तरह से बैन तो नहीं किया गया है, हालांकि रेस्टोरेंट्स, क्लब और बार आदि में क्षमता के 50 प्रतिशत लोग ही शामिल हो सकेंगे। DJ नाइट्स जैसे कार्यक्रमों पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। इसके अलावा किसी भी तरह के जश्न में शामिल होने के लिए पूरी तरह से वैक्सीनेटेड होना होगा।
चेन्नई और कोलकाता में भी लगाई गईं पाबंदियां
चेन्नई में अभी तक कोई खास पाबंदी तो नहीं लगाई गई है, लेकिन पिछली साल की तरह इस साल भी 31 दिसंबर और 1 जनवरी को लोगों के समुद्र तटों पर जाने पर पाबंदी लगा दी है। इसका मतलब चेन्नई के लोग समुद्र तट पर जाकर नई साल का जश्न नहीं मना सकेंगे। कोलकाता में भी क्रिसमस को देखते हुए पार्क स्ट्रीट और इसके आसपास के इलाकों को 24 दिसंबर और 25 दिसंबर के लिए बंद कर दिया है।
नोएडा और लखनऊ में भी 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू
उत्तर प्रदेश के नोएडा और लखनऊ में भी ओमिक्रॉन के कारण पाबंदियां लगाई गई हैं। दोनों ही शहरों में 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू कर दी है यानि यहां किसी भी तरह के नई साल के कार्यक्रम नहीं हो सकेंगे।
भारत में ओमिक्रॉन के कितने मामले?
भारत में अभी तक ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमण के 271 मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे अधिक 65 मामले सामने आए हैं, वहीं 64 मामलों के साथ दिल्ली दूसरे स्थान पर है। इसके अलावा तमिलनाडु में 34, तेलंगाना में 24, राजस्थान में 21, कर्नाटक में 19, केरल में 15, गुजरात में 14, जम्मू-कश्मीर में तीन, ओडिशा और उत्तर प्रदेश में दो-दो और चंडीगढ़, लद्दाख, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया है।