भारत में 26 हुई 'ओमिक्रॉन' संक्रमितों की संख्या, सरकार ने लापरवाही पर जारी की चेतावनी
भारत में कोरोना वायरस के 32 म्यूटेंट वाले ओमिक्रॉन वेरिएंट का खतरा बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को पहले गुजरात के जामनगर में इसके दो मामले सामने आए और कुछ ही देर बाद महाराष्ट्र के मुंबई की धारावी बस्ती में एक मामला सामने आ गया। इसके साथ देश में ओमिक्रॉन से संक्रमितों की कुल संख्या 26 हो गई है। इसको लेकर केंद्र सरकार ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की हिदायत दी है।
भारत में शुक्रवार को सामने आए 'ओमिक्रॉन' के तीन नए मामले
गुजरात के जामनगर में 4 दिसंबर को ओमिक्रॉन से संक्रमित मिले जिम्बॉब्वे से लौटे गुजरात मूल के 72 वर्षीय व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण उनकी पत्नी और साले के शुक्रवार को ओमिक्रॉन से संक्रमित होने की पुष्टि हो गई। दोनों को आइसोलेट किया गया है। इसके कुछ ही देर बाद मुंबई के धारावी में तंजानिया से लौटे शख्स के संक्रमण की पुष्टि हो गई। चिकित्सा टीम संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगा रही है।
धारावी में संक्रमित मिले व्यक्ति के नहीं लगी है वैक्सीन
NDTV के अनुसार, मुंबई के चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि धारावी में संक्रमित मिला शख्स 4 दिसंबर को मुंबई पहुंचा था। वहां उसकी जांच की गई थी। शाम को उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर उसके लेने आए लोगों का भी पता लगाया और सभी की जांच की गई। इसके बाद सभी के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए। अधिकारियों ने बताया कि ओमिक्रॉन से संक्रमित मिलने व्यक्ति के अभी तक कोरोना वैक्सीन भी नहीं लगी है।
सभी संक्रमितों में हैं मामूली लक्षण- अग्रवाल
देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 26 पर पहुंचने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में सामने आए सभी मामलों में बहुत हल्के लक्षण हैं। उन्होंने कहा कि भारत में 1 दिसंबर से 93 अंतरराष्ट्रीय यात्री कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें 83 जोखिम श्रेणी वाले देशों से हैं और उन सभी की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई गई है। दुनिया में अब तक 59 देशों में ओमिक्रॉन के मामले आ चुके हैं।
दुनियाभर में सामने आ चुके हैं ओमिक्रॉन के 2,936 मामले
संयुक्त सचिव अग्रवाल ने कहा कि दुनियाभर के 59 देशों में अब तक ओमिक्रॉन के 2,936 मामले सामने आ चुके हैं और संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है। ऐसे में भारत में इसके प्रसार को रोकने के लिए विशेष सावधानी बरतनी होगी।
मास्क लगाने में लापरवाही बरतने पर दी चेतावनी
नीति आयोग (स्वास्थ्य) सदस्य डॉ वीके पॉल ने मास्क के उपयोग में कमी और कोरोना प्रोटोकॉल की कोताही को लेकर चेतावनी जारी करते हुए कहा, "विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) लगातार देशों में मास्क के उपयोग में आई कमी को लेकर चेतावनी जारी कर रहा है। कोरोना को लेकर वैश्चिक चिंता हैं। हमें याद रखना होगा कि दोनों वैक्सीन की डोज और मॉस्क बेहद अहम हैं।" उन्होंने लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की अपील की है।
भारत में 0.73 प्रतिशत है टेस्ट पॉजिटिविटी रेट
डॉ पॉल ने कहा कि देश में वर्तमान में कुल टेस्ट पॉजिटिविटी रेट पिछले सप्ताह 0.73 प्रतिशत पर पहुंच गई है। इसी तरह पिछले 14 दिन से देश में लगातार 10,000 से कम नए मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में केरल और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले आ रहे हैं। इनमें केरल से देश के 43 प्रतिशत और महाराष्ट्र से 10 प्रतिशत नए मामले सामने आ रहे हैं। यह थोड़ी चिंता का विषय है।
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 8,503 नए मामले सामने आए और 624 मरीजों की मौत दर्ज हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,46,74,744 हो गई है। इनमें से 4,74,735 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या बढकर 94,943 हो गई है। देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के भी 26 मामले सामने आ चुके हैं और इसके कारण तीसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है।