LOADING...
ओमिक्रॉन का डर: कलकत्ता विश्वविद्यालय ऑनलाइन आयोजित करेगा स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षा
ओमिक्रान के चलते होगी ऑनलाइन परीक्षा

ओमिक्रॉन का डर: कलकत्ता विश्वविद्यालय ऑनलाइन आयोजित करेगा स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षा

लेखन तौसीफ
Dec 10, 2021
05:41 pm

क्या है खबर?

देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के केस मिलने के बाद कलकत्ता विश्वविद्यालय ने जनवरी और फरवरी में स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर पहले, तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित करने का निर्णय लिया है। कलकत्ता विश्वविद्यालय की कुलपति सोनाली चक्रवर्ती बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि COVID-19 का नया वेरिएंट आने के बाद विश्वविद्यालय की एक बैठक हुई जिसमें वर्तमान में डिजिटल मोड में परीक्षा आयोजित कराने का फैसला हुआ।

ऑफलाइन

अधिकतर कॉलेजों में ऑफलाइन मोड में चल रही हैं कक्षाएं

बता दें कि कलकत्ता विश्वविद्यालय परीक्षा 2021 को शुरू में ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाना था, क्योंकि राज्य सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने के लिए अपनी मंजूरी दे दी थी। विश्वविद्यालय के 150 से अधिक संबद्ध कॉलेजों के कैंपस में आने वाले छात्रों के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हो चुकी है। हालांकि, कुछ कक्षाएं अभी भी ऑनलाइन मोड में ही जारी हैं।

डेटशीट

कलकत्ता विश्वविद्यालय जल्द जारी करेगा परीक्षा के लिए डेटशीट

कलकत्ता विश्वविद्यालय की कुलपति सोनाली चक्रवर्ती बनर्जी ने कहा कि स्नातक स्तर पर तीसरे और पांचवें सेमेस्टर और स्नातकोत्तर स्तर पर तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा जनवरी, 2022 में होगी। उन्होंने कहा कि स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों स्तरों के लिए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा फरवरी, 2022 में होगी। बता दें कि अभी तक परीक्षा की तारीखों पर कोई अपडेट नहीं है और कलकत्ता विश्वविद्यालय जल्द ही परीक्षा को लेकर डेटशीट जारी करेगा।

Advertisement

ऑनलाइन

कैसे होगी ऑनलाइन परीक्षा?

प्रश्न पत्रों की सॉफ्ट कॉपी कॉलेजों को ईमेल की जाएगी ताकि उन्हें छात्रों को वितरित किया जा सके। ईमेल में किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर ये प्रश्न पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी अपलोड किए जाएंगे। छात्र अपने स्मार्ट उपकरणों पर उत्तर लिखने के बाद दिए गए ईमेल पर रिप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ ही छात्र कागजों पर उत्तर लिख सकते हैं और उत्तर पुस्तिकाओं को स्कैन करके उन्हें PDF फाइल के रूप में मेल कर सकते हैं।

Advertisement

ओमिक्रॉन

देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के अब तक 25 मामले

देश में अब तक कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के 25 मामले सामने आ चुके हैं। गौरतलब है कि पहली बार 2 दिसंबर, 2021 को कर्नाटक में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले सामने आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 10 दिसंबर, 2021 को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में मामलों की संख्या बढ़कर 346,74,744 पर पहुंच चुकी है। वहीं, पश्चिम बंगाल में सक्रिय केसों की संख्या 7,576 है और पिछले 24 घंटों में छह लोगों की मौत हो चुकी है।

Advertisement