मुंबई: 60 मंजिला इमारत में आग लगी, 19वीं मंजिल से गिरने से युवक की मौत
क्या है खबर?
मुंबई के लालबाग इलाके में करी रोड स्थित 60 मंजिला अविघ्न पार्क अपार्टमेंट की 19वीं मंजिल पर शुक्रवार को अचानक आग लग गई।
इस दौरान आग से बचने के प्रयास में एक युवक 19वीं मंजिल से नीचे गिर गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर दमकल लेकर पहुंची पुलिस ने आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया है। आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सकता है। मेयर किशोरी पेडनेकर भी मौके पर पहुंची है।
घटना
दोपहर करीब 12 बजे लगी थी अपार्टमेंट में आग
न्यूज 18 के अनुसार, मुंबई फायर ब्रिगेड (MFB) के अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब 11:50 बजे करी रोड स्थित 60 मंजिला अविघ्न पार्क अपार्टमेंट की 19वीं मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली थी।
इसके बाद दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का कार्य शुरू किया।
अधिकारियों ने बताया कि आग से बचने के प्रयास में अरुण नाम का युवक 19वीं मंजिल से नीचे गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई।
गंभीरता
दमकल विभाग ने बेहद गंभीर स्तर की आग करार दिया
दमकल विभाग के अधिकारियों ने आग को 'लेवल-4' करार दिया है। इसे "बहुत उच्च" खतरे की श्रेणी में वर्गीकृत किया जाता है। ऐसे में मौके पर आधा दर्जन दमकल मौजूद है और आग बुझाने का कार्य जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि बिल्डिंग में कई अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है। ऐसे में आग बुझाने के साथ उन्हें भी सुरक्षित रूप से बाहर निकालने के प्रयास जारी है। इलाके में वाहनों के अवाजाही को रोक दिया है।
आदेश
BMC प्रमुख ने दिए घटना की जांच के आदेश
इधर, घटनास्थल पर पहुंचे बृह्नमुंबई महानगरपालिका (BMC) प्रमुख इकबाल सिंह चहल ने घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा आग पर काबू पा लिया गया है और फिलहाल कूलिंग का काम जारी है।
घटना में दो दर्जन से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। इसमें यदि किसी की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जायजा
मुंबई मेयर ने लिया घटना स्थल का जायजा
घटना की सूचना मिलने और युवक की मौत होने को देखते हुए मेयर किशोरी पेडनेकर ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जाजया लिया।
इस दौरान उन्होंने पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारियों से वार्ता करते हुए सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा उन्होंने मृतक युवक के परिजनों के प्रति सांत्वना भी जताई है। उन्होंने कहा कि युवक को KEM अस्पताल पहुंचाया था, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।