
IFFM अवॉर्ड्स: करण जौहर की 'होमबाउंड' की बड़ी जीत, अभिषेक बच्चन और जयदीप अहलावत भी छाए
क्या है खबर?
इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) 2025 का शुभारंभ बड़ी धूमधाम से हुआ। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आमिर खान समेत भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों और विक्टोरियन सरकार के सम्मानित प्रतिनिधियों ने शिरकत की। तालियों और सिनेमाई गौरव से भरी इस शाम में फिल्म निर्माता करण जौहर की दुनियाभर में वाहवाही लूट चुकी फिल्म फिल्म 'होमबाउंड' ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक दोनों बड़े पुरस्कार झटक लिए। उधर अभिनय के लिए अभिषेक बच्चन और जयदीप अहलावत ने अवॉर्ड जीता।
बड़ी जीत
'होमबाउंड' बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म
करण जौहर की फिल्म 'होमबाउंड' IFFM अवॉर्ड्स में खूब चमकी। इसके लिए जहां निर्देशक नीरज घेवान ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार अपने नाम किया, वहीं सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब भी 'होमबाउंड' को ही मिला। ये वही फिल्म है, जिसे 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में 9 मिनट का स्टैंडिग ओवेशन मिला था। ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर और विशाल जेठवा की इस फिल्म की कहानी ने कान्स में मौजूद दर्शकों को भावुक कर दिया था।
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता बने अभिषेक
पुरस्कार समारोह में अभिषेक बच्चन को अपनी फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला, जिसके लिए उनके पति अमिताभ बच्चन ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई भी दी है। उन्होंने खुद को दुनिया का सबसे खुश्किस्मत पिता बताया है और कहा है कि अभिषेक, बच्चन परिवार के गौरव और सम्मान है। अमिताभ के मुताबिक, अभिषेक ने बिना किसी दिखावे के बस अपने काम से अपनी पहचान बनाई और अपने आलोचकों की बोलती बंद कर दी।
जयदीप अहलावत
जयदीप ने 'पाताल लोक सीजन 2' के लिए जीता पुरस्कार
अभिनेता जयदीप अहलावत ने अपनी लोकप्रिय वेब सीरीज 'पाताल लोक सीजन 2' में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता। अमेजन प्राइम वीडिसो की इस सीरीज के दूसरे सीजन में भी हाथीराम चौधरी का किरदार निभाकर जयदीप ने सबका दिल जीत लिया था। वैसे ये सच है कि भले जयदीप खुद हरियाणा से हैं, लेकिन हाथीराम चौधरी के किरदार की जरूरत को शायद उनसे बेहतर ढंग से कोई दूसरा पूरा नहीं कर सकता है।
वेब सीरीज
'ब्लैक वारंट' बनी बेस्ट वेब सीरीज
सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज का खिताब 'ब्लैक वारंट' ने अपने नाम किया। विक्रमादित्य मोटवानी के निर्देशन में बनी नेटफ्लिक्स पर आई इस सीरीज में दिल्ली की तिहाड़ जेल में पूर्व जेलर रह चुके सुनील गुप्ता की कहानी दिखाई गई है, जिन्होंने वहां अपनी आधी से ज्यादा जिंदगी बतौर जेलर गुजारी है। दिग्गज अभिनेता शशि कपूर के पोते और रणबीर कपूर के चचेरे भाई जहान कपूर ने इस पूरी सीरीज में जबरदस्त एक्टिंग की थी।
जानकारी
आमिर खान को मिला ये सम्मान
IFFM अवॉर्ड्स में आमिर खान को एक्सीलेंस इन सिनेमा पुरस्कार से नवाजा गया तो लीडरशिप इन सिनेमा सम्मान अरविंद स्वामी को मिला। सर्वश्रेष्ठ इंडी फिल्म 'अंगम्माल' बनी, वहीं इसी फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार गीता कैलासम ने अपने नाम किया।